newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amritsar: वाल्मीकि क्रांति सेना ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, बाहरी लोगों के जांच की मांग

Amritsar: ज्ञापन में कहा गया कि इनके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और सोचने की बात है जो मकान मालिक इनसे इतना कराया ले रहा है वह अपना प्रॉपर्टी टैक्स और इनकम टैक्स भर रहा है। जो दुकानदार पहले इन दुकानों में काम कर अपने परिवार को पाल पोस रहे थे अब वह कहां जाएं जो खुद अपनी दुकानों के मालिक थे।

नई दिल्ली। आज अमृतसर के माझा जिले के जंडियाला गुरु इलाके के वासियों और भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना के प्रधान स्वर्ण गिल ने एक साथ एस डी एम को एक मांग पत्र दिया। इस मांग पत्र में उन्होंने कहा कि शहर में बाहरी लोग आकर कारोबार कर रहे हैं। उनकी ना तो पुलिस प्रशासन ने और ना ही मकान मालिक ने कोई पुष्टि की है कि वह लोग कहां से आए हैं और क्यों आए हैं। वैसे ही आजकल लव जिहाद का काफी खतरा बढ़ गया है। इसके साथ ही जंडियाला गुरु के लोगों ने मांग की कि जिस दुकान का किराया 1500- 2000 रुपए है उनका यह बाहरी लोग 30000 से लेकर ₹50000 का किराया देकर यहां पर कारोबार कर रहे हैं।

PUNJAB

इसके बाद ज्ञापन में कहा गया कि इनके पास इतनी बड़ी रकम कहां से आई और सोचने की बात है जो मकान मालिक इनसे इतना कराया ले रहा है वह अपना प्रॉपर्टी टैक्स और इनकम टैक्स भर रहा है। जो दुकानदार पहले इन दुकानों में काम कर अपने परिवार को पाल पोस रहे थे अब वह कहां जाएं जो खुद अपनी दुकानों के मालिक थे। वह अब इनकी ही दुकानों पर नौकरी कर रहे हैं। क्योंकि मकान मालिक ने अधिक किराया मिलने के कारण इन लोगों से अपनी दुकाने खाली करवा ली और बाहर से आए इन लोगों को डे दी। मांग पत्र में यही कहा गया कि नगर कौंसिल और पुलिस प्रशासन शायद किसी बड़े अनहोनी को न्योता दे रहे हैं इसी कारण आंखों पर पट्टी बांध बैठे हैं

बता दें तहसीलदार के रीडर को भेजकर मांग पत्र लिया इस मौके पर बाल्मीकि क्रांति सेना के प्रधान स्वर्ण गिल , सीनियर वाइस प्रधान स्वर्ण सब्बरवाल , जिला प्रधान सतनाम सिंह, सोनी अनेजा, राहुल, रॉकी जैन ,सोनू शर्मा, गोविंद शर्मा मनीष जैन ,अंशुल जैन, गुरिंदर शर्मा , दिनेश जोशी, हनी अनेजा टोनी अनेजा आदि मौजूद रहें।