newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

VHP Slams Asaduddin Owaisi: ‘जल्द ही रामनाम का जप करेंगे ओवैसी’, वीएचपी का आरोप- मुस्लिम युवाओं को भड़का रहे असदुद्दीन

VHP Slams Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी पहले भी कई बार विवादित बयान देने के मामले में निशाने पर आते रहे हैं। अब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने जो बयान दिए, उससे वो निशाना बन रहे हैं। वीएचपी ने उनके ताजा बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए पलटवार किया है।

नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) के चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार राम मंदिर के बारे में बयानबाजी कर रहे हैं। ओवैसी की इस बयानबाजी पर अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने पलटवार किया है। वीएचपी प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा है कि जल्दी ही असदुद्दीन ओवैसी भी राम नाम का जप करेंगे। वीएचपी प्रवक्ता ने सवाल दागा कि ओवैसी इंग्लैंड से वकालत यानी बैरिस्टर हुए हैं। फिर वो बाबरी मस्जिद को बचाने के लिए निचली अदालत, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए। विनोद बंसल ने आरोप लगाया कि राम मंदिर के खिलाफ बयानबाजी कर ओवैसी राजनीति करने के लिए मुस्लिम युवाओं को भड़काने की कोशिश में लगे हैं।

Asaduddin Owaisi1

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने लगातार अयोध्या में राम मंदिर बनने पर बयान दिए हैं। ओवैसी ने कर्नाटक के कलबुर्गी में ताजा बयान में कहा था कि बाबरी मस्जिद में 500 साल से मुसलमान नमाज पढ़ रहे थे। उनका कहना है कि बाबरी को व्यवस्थित तरीके से मुसलमानों से छीन लिया गया। ओवैसी ने ये भी कहा था कि अगर 1992 में बाबरी मस्जिद को ध्वस्त न किया गया होता, तो मुसलमानों को ये नहीं देखना पड़ता। उन्होंने और भी तमाम बातें कही थीं। ओवैसी के इस बयान पर भी वीएचपी प्रवक्ता ने निशाना साधा और पूछा कि क्या असदुद्दीन ओवैसी के पूर्वजों में से कोई अयोध्या गया था? सुनिए विनोद बंसल ने किस तरह एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार किया।

असदुद्दीन ओवैसी पहले भी कई बार विवादित बयान देने के मामले में निशाने पर आते रहे हैं। अब अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले उन्होंने जो बयान दिए, उससे वो निशाना बन रहे हैं। ओवैसी की पूरी सियासत को हिंदूवादी लोग मुस्लिम परस्त बताते हैं। वहीं, ओवैसी ने लगातार इससे इनकार किया है। बहरहाल, अब देखना ये है कि वीएचपी प्रवक्ता के पलटवार पर असदुद्दीन ओवैसी कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं। अयोध्या में जब राम मंदिर बनाने के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट ने 2019 में फैसला दिया था, तब भी ओवैसी ने इस फैसले पर अपनी नाराजगी जताते हुए विरोध किया था। अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले वो लगातार बयान दे रहे हैं।