newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

क्वारंटीन सेंटर के पानी की टंकी में मिलाया जहर, तीन गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर के पानी की टंकी में जहर मिलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया गया था।

नई दिल्ली। पंजाब के लुधियाना जिले के एक क्वारंटीन सेंटर के पानी की टंकी में जहर मिलाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इनमें से एक आरोपी के भाई को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस से इसी का बदला लेने के लिए आरोपी ने पानी की टैंक में फिनायल मिला दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो युवक और एक युवती है। पुलिस ने यह भी बताया कि इनमें से एक आरोपी पुरुष है लेकिन फर्जी टांसजेंडर के रूप में रहता थे।

Ludhiana 3 arrested for mixing poison in water tanker

घटना जोढेवाल इलाके की कृष्ण कॉलोनी की है। पीने के पानी में फिनायल मिलाने के कारण तीनों आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयासा का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान गुनिया उर्फ निकिता खुंसी, गौरव और सिमरन के रूप में हुई है। कॉन्स्टेबल सुरपिंदर सिंह की शिकायत पर इन तीनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 277, 328, 186 और 511 के तहत केस दर्ज किया गया है।

कॉन्स्टेबल गुरपिंदर सिंह ने बताया कि वह जोढेवाल थाने की एसएचओ सब इन अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल की सुरक्षा में तैनात थे। अर्शप्रीत कोरोना पॉजिटिव पाई हैं। अर्शप्रीत के अलावा कॉन्स्टेबल रजिंदर सिंह और सब इंस्पेक्टर अमृतपाल शर्मा को कृष्ण कॉलोनी की एक बिल्डिंग में क्वारंटीन किया है। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया जा चुका है।

Ludhiana 3 arrested for mixing poison in water tanker

उन्होंने आगे बताया कि मंगलवार शाम को उन्होंने पीने की पानी की टोंटी खोली तो उन्हें फिनायल की बदबू आई। उन्होंने ऊपर जाकर पानी की टंकी चेक की तो उसमें फिनायल मिलाया गया था। पूछताछ में स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों आरोपी बिल्डिंग की छत पर देखे गए थे।

Punjab Police

एसआई अर्शप्रीत ने कहा, ‘गुनिया पुरुष है लेकिन वह गौरव और सिमरन के साथ ट्रांसजेंडर के रूप में रहता है। ये लोग ड्रग तस्करी जैसे केस में इनवॉल्व हैं। गुनिया के भाई जतिंदर सिंह पप्पी को पिछले साल दिसंबर में गिरफ्तार किया गया था। इसी का बदला लेने के लिए गुनिया ने क्वारंटीन सेंटर के पानी में फिनायल मिला। इन लोगों ने पुलिसवालों की जान लेने के इरादे से ऐसा किया।’