newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ममता को लाल मिर्च का पेस्ट बनाने तरीका समझाते नजर आए PM मोदी, वायरल Video पर यूजर्स ने लिए मजे

इससे पहले सम्मेलन के दौरान ममता की एक फोटो भी चर्चा का विषय बनी थी। इस फोटो में वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुस्कुराकर बात करती दिख रही हैं। जबकि, योगी उनको बैठने के लिए कुर्सी आगे करके दे रहे हैं। बता दें कि सम्मेलन में सबकी नजरें ममता पर ही थीं।

नई दिल्ली। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्रियों की शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए सम्मेलन में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी पहुंची थीं। दिल्ली पहुंचने से पहले ममता ने कहा था कि वो पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिलीं, लेकिन जब सम्मेलन के दौरान चाय पीने का ब्रेक हुआ, तो वो मोदी के पास पहुंच गईं। इस दौरान मोदी और ममता के बीच जो बात हुई, उसका वीडियो वायरल हो गया। इसके वायरल होने की वजह ‘लाल मिर्च’ पर होने वाली चर्चा रही। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने भी खूब मजे लिए।

mamata and yogi

वीडियो दूर से लिया गया है, लेकिन इसमें मोदी लाल मिर्च के बारे में ममता को बताते नजर आ रहे हैं कि उसे कूटकर किस तरह भरा जाए। इस दौरान वीडियो में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना भी दिख रहे हैं। इससे पहले सम्मेलन के दौरान ममता की एक फोटो भी चर्चा का विषय बनी थी। इस फोटो में वो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सौहार्दपूर्ण माहौल में मुस्कुराकर बात करती दिख रही हैं। जबकि, योगी उनको बैठने के लिए कुर्सी आगे करके दे रहे हैं। बता दें कि सम्मेलन में सबकी नजरें ममता पर ही थीं। इसकी वजह ये कि मोदी या दूसरे नेताओं से वो किस तरह का संपर्क बनाती हैं।

मोदी कई बार पहले भी एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बता चुके हैं कि सियासत के मामले में भले ही ममता से उनका छत्तीस का आंकड़ा हो, लेकिन ममता उन्हें काफी सम्मान देती हैं। मोदी ने फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ इंटरव्यू में बताया था कि ममता उन्हें कोलकाता से पसंदीदा मिठाई और कुर्ते खरीदकर भेजती हैं। कल जिस तरह मोदी और ममता के बीच लाल मिर्च पर चर्चा हो रही थी और ममता समझने के अंदाज में सिर हिलाती नजर आईं, उससे भी साफ है कि सियासत से अलग दोनों का रिश्ता दोस्ताना ही है। यूजर्स ने हालांकि नए वीडियो पर खूब मजे लिए। आप भी देखिए लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही…