newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी ने पूछा- लाभ मिला? जवाब मिला- नहीं, जानें प्रधानमंत्री-लाभार्थी के बीच बातचीत के वीडियो की सच्चाई

Viral Video: पीएम मोदी के कार्यक्रम के कुछ समय बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लाभार्थी इन योजनाओं की कमियां ‘उजागर करता’ हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया की पड़ताल में देखा गया कि यह वीडियो AAP के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘न्‍यू अर्बन इंडिया’ कॉन्‍क्‍लेव का शुभारंभ किया और इस मौके पर प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना का भी जिक्र किया। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के कुछ लाभान्वितों से बातचीत भी की। साथ ही उज्जवला और कुछ अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में सीधे जनता से फीडबैक भी लिया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को, स्ट्रीट वेंडर्स को बैंकों से जोड़ा जा रहा है। और इसके तहत अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को 2500 करोड़ रुपए से अधिक की मदद भी प्रदान की जा चुकी है। इसमें से केवल यूपी के 7 लाख से ज्यादा लोग हैं, जिन्होंने स्वनिधि योजना का फायदा उठाया है।

मोदी-लाभार्थी के बीच वार्तालाप का कटा हुआ वीडियो

पीएम मोदी के कार्यक्रम के कुछ समय बाद ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें लाभार्थी इन योजनाओं की कमियां ‘उजागर करता’ हुआ दिख रहा है। सोशल मीडिया की पड़ताल में देखा गया कि यह वीडियो AAP के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया है।

झूठ फैलाने में आप और कांग्रेस का हाथ!

आप ने पीएम मोदी का एक वीडियो ट्वीट किया है, जो कि एक निजी न्यूज चैनल का है। वीडियो में पीएम मोदी सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं, जिसके जवाब में लाभार्थी का जवाब है कि, ‘नहीं साहब, कोई लाभ नहीं मिला।’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तूल देने या यूं कहीं कि फैलाने में कांग्रेस के कई नामी-ग्रामी नेता शामिल हैं। अल्का लाम्बा, इमरान प्रतापगढ़ी और श्रीनिवास ने ट्वीट करते हुए सरकार पर तंज कसा है।

मोदी-लाभार्थी का पूरा वीडियो

अब यहां देखिये- पीएम मोदी और योजना लाभार्थियों के बीच हुए वार्तालाप का पूरा वीडियो। पॉलिटिकल कीड़ा नाम के पोर्टल ने कटे और पूरा वीडियो को जोड़कर दिखाया है कि क्या बातचीत हुई और कैसे इसे गलत तरीके से फैलाया जा रहा है ताकि मोदी सरकार की फजीहत की जा सके।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब महिला कहती है कि लाभ नहीं मिला तो पीएम मोदी उन्हें बताते हैं कि आप इस तरीके से इस योजना का लाभ ले सकती हैं।