newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: जहांगीरपुरी हिंसा मामले से जुड़ा वीडियो आया सामने, हाथ में पिस्तौल लहराता हुआ दिखा शख्स

इस वीडियो में कई लोग हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करते हुए और बदूंक चलाते हुए नजर आ रहे हैं। उन्माद के सैलाब में सराबोर इन लोगों के हावभाव यह बताने के लिए जाहिर है कि ये लोग मरने मारने पर उतारू हो चुके हैं। उधर, पुलिस की तरफ से इन वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है।

नई दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें असलम नामक आरोपी इस पूरे प्रकरण का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनसे पूछताछ का सिलसिला शुरू कर चुकी है। ऐसे में इस पूरे हिंसा को लेकर आगे चलकर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में वायरल हो रही है, जिसमें एक एक्सक्लूसीव वीडियो सामने आया है।


इस वीडियो में कई लोग हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव करते हुए दिखाई दे रहे है। वीडियो में एक शख्स बदूंक चलाते हुए भी नजर आ रहा हैं, इतना ही नहीं गोली चलाकर ये दंगाई तुरंत वहां से भाग खड़ा होता है। उन्माद के सैलाब में सराबोर इन लोगों के हावभाव यह बताने के लिए जाहिर है कि ये लोग मरने मारने पर उतारू हो चुके हैं। उधर, पुलिस की तरफ से इन वीडियो को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर चुकी है। आप हमारे द्वारा लगाए इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोग राजधानी दिल्ली को हिंसा की आग में झुलसाने के लिए आमादा हो चुके हैं।

Jahangir violence case First FIR registered by Delhi Police 9 people arrested so far - Delhi Jahangirpuri Violence : एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पहली FIR दर्ज, अब

आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंक  रहे हैं। उधर, इस वीडियो में आपका नीले कुर्ते में शख्स बंदूक चलाता हुआ दिखेगा। हालातों को तनावपूर्ण करने के लिए ये लोग मरने मारने पर उतारू हो चुके हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में  इस पूरे मामले में कई वीडियो प्रकाश में आ सकते हैं।