
भोपाल। उत्तर प्रदेश के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मध्य प्रदेश के उज्जैन में गिरफ्तार किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाए है और कहा है कि विकास का प्रायोजित सरेंडर है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “यह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेंडर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है। जय महाकाल।”
Gangster Vikas Dubey, wanted in killing of 8 policemen, arrested https://t.co/oi0yU1GDFo
-via @inshortsयह तो उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए प्रायोजित सरेण्डर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है।
जय महाकाल।— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
ज्ञात हो कि विकास दुबे पर पिछले दिनों कानपुर के बिकरु गांव में आठ पुलिस जवानों की हत्या करने का आरोप है। उसके बाद से उत्तरप्रदेश पुलिस लगातार उसकी तलाश में लगी थी। उसने गुरुवार की सुबह उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए और उसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।
इस फोटे से क्या लगता है मध्यप्रदेश पुलिस को पूर्व जानकारी थी? यदि जानकारी थी तो इस गेंगस्टर को मंदिर में प्रवेश कैसे मिल गया? क्या सीसीटीवी पर पुलिस की नज़र थी? अब भाजपा मध्यप्रदेश पुलिस को सम्मानित करना चाहती है किस बहादुरी के लिए? https://t.co/fI8OAns4lo
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020
इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने इस मामले को लेकर कई और ट्वीट किए हैं।
जिनको लगता है महाकाल की शरण में पाप धुल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं: गैंगस्टर विकास की गिरफ्तारी पर CM शिवराज https://t.co/D4YPeNAp3H
शिवराज जी आप बिना किसी कारण श्रेय ले रहे हैं। इसका श्रेय तो आपके गृह मंत्री जी को देना चाहिए।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 9, 2020