newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Railways Exam: बिहार में रेलवे परीक्षा को लेकर छात्रों का हिंसक विरोध, उम्मीदवारों ने ट्रेन की बोगी में लगाई आग

Railways Exam: इधर, नवादा सहित कई अन्य इलाकों में भी छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। छात्र आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को भी छात्रों ने कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी थी।

नई दिल्ली। आरआरबी-एनटीपीसी के रिजल्ट में धांधली के विरोध में बिहार में छात्रों का प्रदर्शन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पुलिस के मुताबिक, गया जंक्शन पर आक्रोशित छात्रों ने ट्रेन में आग लगा दी। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। छात्रों ने भी पुलिस पर पत्थर फेंके।

RAILWAL..

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की एक बोगी में आग लगाई गई है। आग बुझाने के लिए अग्निशमन दस्ते को बुलाया गया है। इसके अलावा एक ट्रेन पर पथराव की भी खबर है। इधर, नवादा सहित कई अन्य इलाकों में भी छात्र रेलवे ट्रैक पर उतर गए और नारेबाजी करने लगे। छात्र आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। मंगलवार को भी छात्रों ने कई स्थानों पर ट्रेनें रोकी थी।


केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से इसपर प्रतिक्रिया दी गई है। अश्विनी वैष्णव ने कहा, ‘मैं अपने छात्र मित्रों से निवेदन करना चाहूंगा कि रेलवे आपकी संपत्ति है, आप अपनी संपत्ति को संभालकर रखें। आपकी जो शिकायतें और बिंदू अब तक उभर कर आए हैं उन सबको हम गंभीरता से देखेंगे। कोई भी छात्र कानून को हाथ में न ले’।

अपने अगले ट्वीट में केंद्रीय रेल मंत्री ने कहा, ‘कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं, मैं उनसे निवेदन करूंगा कि छात्रों को भ्रमित न करें। ये छात्रों, देश का मामला है, इसको हमें संवेदनशीलता से लेना चाहिए’।