newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल ने दी हनुमान जयंती की शुभकामनाएं, तो लोग बोले- ‘आज सुबह-सुबह सद्बुद्धि कैसे आ गई?’

Hanuman Jayanti: मंगलवार को पीएम मोदी ने भी हनुमान जयंती पर एक ट्वीट में लिखा कि, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है।

नई दिल्ली। मंगलवार को देशभर में हनुमान जयंती की शुभकामनाएं व संदेश लोगों ने एक दूसरे को भेजे। ऐसे में वायनाड से कांग्रेसी सांसद राहुल गांधी ने भी देशवासियों को अपने ट्विटर अकाउंट से शुभकामना संदेश लिखा। जिसके जवाब में उन्हें लोग ट्रोल करने लगे। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में हनुमान जी कि एक फोटो के साथ लिखा कि, ‘सभी को हनुमान जयंती की शुभकामनाएँ।’ वहीं इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि, आज सुबह-सुबह सद्बुद्धि कैसे आ गई? इसके अलावा और भी कई यूजर ने राहुल गांधी को लेकर लिखा कि, वायनाड और रायबरेली के संसद गांधी परिवार जिसने देश पर 70 सालो तक राज किया,, अभी कोरोना काल में देश मे क्या मदद किया??? कोई एक भी काम बता दो..?? वहीं केरल में बेहद घिनौना कांग्रेस का पोस्टर- पोस्टर पर लिखा है “अगर गौ मांस खाना है तो कांग्रेस को लाना है” ये वही राहुल गांधी है जो परम शिवभक्त जनौऊधारी हिन्दू बनकर गुजरात में घूमते हैं और केरल में गोमांस पर वोट माँगते हैं…!!!

बता दें कि मंगलवार को पीएम मोदी ने भी हनुमान जयंती पर एक ट्वीट में लिखा कि, हनुमान जयंती का पावन अवसर भगवान हनुमान की करुणा और समर्पण भाव को याद करने का दिन है। मेरी कामना है कि कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में निरंतर उनका आशीर्वाद प्राप्त होता रहे। साथ ही उनके जीवन और आदर्शों से हमेशा प्रेरणा मिलती रहे।

देखें राहुल गांधी के ट्वीट पर लोगों ने किस तरह जवाब दिए..