newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jolt To Satyendra Jain: तिहाड़ जेल में सुविधाएं लेना पड़ा दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को भारी, सेल से सबकुछ हटाया गया, किसी से मिल भी नहीं सकेंगे

मीडिया की खबरों के मुताबिक कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि तिहाड़ जेल के तब डीजी रहे आईपीएस संदीप गोयल की सत्येंद्र जैन से साठगांठ थी। कमेटी ने गोयल के खिलाफ भी एक्शन लेने को कहा है। गोयल को पहले जेल से हटाया गया था। बाद में उनको सस्पेंड भी कर दिया गया।

नई दिल्ली। तिहाड़ जेल में कैद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल में अब सुविधाएं नहीं मिल सकेंगी। जैन के सेल से कुर्सी, टेबल वगैरा हटा दी गई हैं। 15 दिन के लिए उनको सजा दी गई है। सजा की वजह जेल मैनुअल का उल्लंघन है। इस दौरान सत्येंद्र जैन किसी से मुलाकात भी नहीं कर सकेंगे। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना ने सत्येंद्र जैन के कुछ वीडियो बाहर आने के बाद जांच के लिए कमेटी का गठन किया था। उसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर जैन को ये सजा दी गई है। नवंबर में सत्येंद्र जैन के कई वीडियो लीक हुए थे। उन वीडियो में उनको जेल में सुविधाएं लेते देखा गया था। जेल के नियमों के खिलाफ जैन के सेल में कुर्सी, टेबल और दरी भी थी। पॉक्सो एक्ट का एक कैदी उनकी मालिश करता भी दिखा था।

massage of satyendra jain in jail

सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उनका पक्ष लिया था। सिसोदिया ने दावा किया था कि डॉक्टर के कहने पर जेल में सत्येंद्र जैन की फिजियोथेरेपी की जा रही है। जबकि, फिजियोथेरेपिस्ट एसोसिएशन ने साफ कहा था कि जो किया जा रहा है, वो मालिश है, न कि फिजियोथेरेपी। बाद में पता चला कि मालिश करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं, बल्कि कैदी है। सिसोदिया इसके बाद मामले में चुप्पी साध गए थे। अब कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जेल में बंद अन्य कैदियों को निर्देश दिया गया है कि वे जैन के सेल में नहीं जाएं।

satyendra jain new video

मीडिया की खबरों के मुताबिक कमेटी की रिपोर्ट में बताया गया है कि तिहाड़ जेल के तब डीजी रहे आईपीएस संदीप गोयल की सत्येंद्र जैन से साठगांठ थी। कमेटी ने गोयल के खिलाफ भी एक्शन लेने को कहा है। गोयल को पहले जेल से हटाया गया था। बाद में उनको सस्पेंड भी कर दिया गया। कमेटी ने जांच की और पाया कि सत्येंद्र जैन को सेल में सारी सुविधाएं देने के लिए कैदियों को मजबूर भी किया जा रहा था। आने वाले दिनों में इस मामले में जेल के अन्य स्टाफ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होती दिख रही है।