newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh New CM: विष्णु देव साय होंगे छत्तीसगढ़ के नए सीएम, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला

Chhattisgarh New CM: इसकी संभावना कम ही है। आपको बता दें कि विष्णु देव साय केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वो छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी समुदाय के सीएम होंगे। सियासी पंडितों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आदिवासी समुदाय को साधने के मकसद से विष्णु देव साह पर दांव लगाया है।

नई दिल्ली। विष्णु देव साय को छत्तीसगढ़ का नया सीएम बनाने का फैसला किया गया। आज इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णु देव साय के नाम पर मुहर लगाई गई। वहीं, विष्णु साय के मुख्यमंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ स्थित बीजेपी कार्यालय में खुशी का माहौल है। सभी लोग कुल मिलाकर साय को बधाई दे रहे हैं। बता दें कि विष्णु देव साय आदिवासी समुदाय से आते हैं। बीजेपी का दावा है कि पहली बार किसी पार्टी ने आदिवासी समुदाय के किसी नेता को सीएम बनाने का फैसला किया है। हालांकि, विष्णु देव साय के नाम पर पिछले कई दिनों से प्रबल चर्चा थी। यहां तक खुद सीएम रमन सिंह ने भी उनके नाम पर मुहर लगाई थी।

वहीं, माना जा रहा है कि आगामी दिनों में पार्टी डिप्टी सीएम बनाने का भी फैसला कर सकती है। हालांकि, अभी तक डिप्टी सीएम के चेहरे को लेकर अभी किसी भी प्रकार की चर्चा नहीं उठी है ,लेकिन बताया जा रहा है कि रमन सिंह को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी जा सकती है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि आदिवासी समुदाय से डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है, लेकिन अब जब उक्त समुदाय से सीएम बनाया जा चुका है, तो ऐसे में आदिवासी समुदाय से किसी को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी जाए। इसकी संभावना कम ही है। आपको बता दें कि विष्णु देव साय केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वो छत्तीसगढ़ के पहले आदिवासी समुदाय के सीएम होंगे। सियासी पंडितों की मानें तो आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने आदिवासी समुदाय को साधने के मकसद से विष्णु देव साह पर दांव लगाया है।

बैठक में क्या-क्या हुआ?

पहले बताया जा रहा था कि विधायक दल की बैठक दोपहर 2 बजे होगी , लेकिन किसी कारणवश बैठक तीन बजे हुई। आधे घंटे हुई बैठक में सभी विधायक शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक भी शामिल हुए थे। वहीं, बैठक में शामिल हुए अरूण साहू को कथित तौर पर दिल्ली से फोन आया, जिसके बाद उन्होंने बिना कोई भूमिका रचाए विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया।

ओबीसी समुदाय से हो सकता है डिप्टी सीएम

उधर, विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनाए जाने के बाद अब चर्चा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में ओबीसी वर्ग को साधने के लिए इस समुदाय से किसी नेता को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, डिप्टी सीएम की रेस में रमन सिंह का नाम भी शामिल है। ध्यान दें, प्रदेश में आदिवासी के बाद सर्वाधिक आबादी ओबीसी वर्ग की है, जिसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने यह कदम उठाने जा रही है।

कैसा रहा छत्तीसगढ़ में बीजेपी का प्रदर्शन

वहीं, अगर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन की बात करें, तो पार्टी को प्रदेश की 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल हुई है। उधऱ, कांग्रेस को 35 सीटों पर जीत हासिल हुई। कांग्रेस को इस बार प्रदेश में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जिसकी मुख्य वजह पार्टी को आदिवासी समुदाय की उपेक्षा बताई जा रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आदिवासी समुदाय पर दांव लगाते हुए विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाए जाने का ऐलान कर दिया है।