newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chattisgarh Assembly Election: छत्तीसगढ़ में पहले दौर की 20 सीटों पर वोटिंग कल, जानिए कौन सी सीटों पर खड़े हैं दिग्गज और कितने करोड़पति आजमा रहे किस्मत

छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनमें से कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे से 3 और बाकी पर शाम 5 बजे तक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में पिछली बार कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर बीजेपी को सत्ता से हटाया था। इस बार भी बीजेपी से मुख्य मुकाबला है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 20 सीटों पर सोमवार 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। इनमें से कुछ सीटों पर सुबह 7 बजे से 3 और बाकी सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ में पिछली बार कांग्रेस ने 68 सीटें जीतकर बीजेपी को सत्ता से हटा दिया था। इस बार बीजेपी फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुकी है। जिन 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है, उनमें से तमाम सीटों पर बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गज उम्मीदवार खड़े हैं। राजनांदगांव सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी और पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह और कांग्रेस के गिरीश देवांगन के बीच मुकाबला है। कवर्धा सीट पर बीजेपी के विजय शर्मा के सामने कांग्रेस के मोहम्मद अकबर हैं। जगदलपुर सीट पर बीजेपी के संतोष बाफना और कांग्रेस के जतिन जायसवाल में मुकाबला होगा।

cg election map

छत्तीसगढ़ की अन्य हाई प्रोफाइल सीटों पर नजर डालें, तो अंतागढ़ में कांग्रेस के रूप सिंह पोटाई के सामने बीजेपी के विक्रम उसेंडी हैं। कोंडागांव सीट पर बीजेपी की लता उसेंडी के मुकाबले कांग्रेस के दिग्गज मोहन मरकाम चुनाव लड़ रहे हैं। चित्रकोट सीट पर कांग्रेस के दीपक बैज और बीजेपी के विनायक गोयल खड़े हैं। कोंटा सीट पर कांग्रेस के दिग्गज कवासी लखमा के सामने बीजेपी ने सोयाम मुका को उतारा है। बीजापुर सीट पर कांग्रेस के विक्रम मंडावी और बीजेपी के महेश गागड़ा आमने-सामने हैं। वहीं, नारायणपुर में बीजेपी के दिग्गज केदार कश्यप के सामने कांग्रेस ने चंदन कश्यप को टिकट दिया है। इस तरह छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर दिग्गजों की किस्मत का फैसला वोटर करेंगे। छत्तीसगढ़ की जिन 20 सीटों पर पहले दौर की वोटिंग हो रही है, उनमें से 12 सीटें आदिवासी बहुल हैं। इनके वोट हासिल करने के लिए बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस में जबरदस्त टक्कर है।

chattisgarh assembly

छत्तीसगढ़ में हो रहे चुनाव में तमाम करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं। कवर्धा से उतरे आप के उम्मीदवार खड़गराज सिंह की संपत्ति 40 करोड़ है। पंडरिया सीट से बीजेपी की उम्मीदवार भावना बोहरा की संपत्ति 33 करोड़, राजनांदगांव से कांग्रेस के उम्मीदवार जतिन जायसवाल की संपत्ति 16 करोड़, इसी सीट से उतरे बीजेपी के डॉ. रमन सिंह की संपत्ति 15 करोड़, कवर्धा सीट पर कांग्रेस के अकबर भाई की संपत्ति 14 करोड़, मोहला मानपुर से बीजेपी के संजीव शाह की संपत्ति 14 करोड़, दंतेवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार छवींद्र कर्मा की संपत्ति 13 करोड़, कोंडागांव से कांग्रेस के मोहन मरकाम की संपत्ति 12 करोड़ है। वहीं, खैरागढ़ से बीजेपी के विक्रांत सिंह ने अपनी संपत्ति 9 करोड़ और बस्तर सीट से कांग्रेस के लखेश्वर बघेल ने अपनी संपत्ति 8 करोड़ बताई है।