newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Weather Today: दिल्ली में कल होगी झमाझम बारिश, इन 2 राज्यों में रेड अलर्ट

Weather Today:हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग (IMD) ने 18 जुलाई के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) का हो सकती है।

नई दिल्ली। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सक्रिय होने के बाद भी बारिश नहीं होने के कारण तापमान गर्म बना हुआ है। हालांकि भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई इलाकों में बीते 24 घंटो के दौरान बारिश (Heavy Rain) की संभाबना जताई है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग (IMD) ने 18 जुलाई के लिए भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग की ओर से इसे लेकर जानकारी दी गई है कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर प्रदेश में 18 से 20 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश (Heavy Rain) का हो सकती है।

rain

उत्तर भारत के इन राज्यों में ऑरेंज-येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में भी 18 से 20 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं राजधानी में भी 18 जुलाई को भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने हरियाणा, दिल्ली और चंडीगढ़ में अगले 3 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है।

rain

मौसम विभाग की माने तो शनिवार को हिमाचल प्रदेश के निचले इलाकों एवं मध्यम पहाड़ियों पर भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिर सकती है। विभाग का कहना है कि 21 जुलाई के आस-पास उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है।