newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: नवरात्रि पर देवभूमि उत्तराखंड जा सकते हैं PM मोदी, केदारनाथ में तैयारियां तेज

PM Modi to visit Uttarakhand: ख़बरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन करने भी पहुंच सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक़, “पीएम मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ जाएंगे। वह वहां राज्य के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।”

नई दिल्ली। कोरोना काल के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली केदारनाथ धाम जा सकते हैं। नैनीताल हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है और प्रधानमंत्री मोदी 10 अक्टूबर से पहले उत्तराखंड जा सकते हैं। ख़बरों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस दौरान बाबा केदारनाथ के दर्शन करने भी पहुंच सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई को मिली जानकारी के मुताबिक़, “पीएम मोदी 10 अक्टूबर से पहले केदारनाथ जाएंगे। वह वहां राज्य के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे।” आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के अपने कार्यकाल के दौरान केदारनाथ धाम की यह दूसरी यात्रा होगी।

uttrakhand pm modi

प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले केदारनाथ धाम साल 2019 में गये थे। दीपावली के बाद बाबा केदारनाथ धाम भक्तों के लिए छः महीनों तक बंद रहेगा। इसके अलावा उत्तराखंड समेत चार और राज्यों में फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस लिहाज से भी पीएम मोदी का ये उत्तराखंड दौरा अहम माना जा रहा है। उत्तराखंड दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड में कई परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन भी कर सकते है। उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौसिक के मुताबिक़, प्रधानमंत्री मोदी जल्द उत्तराखंड दौरे पर जा सकते हैं। अपनी यात्रा के दौरान वे उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं से मुलाक़ात करेंगे। इसके साथ ही देहरादून में जालीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल और ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं।

Narendra Modi kedarnath

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम भी जा सकते हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी का अध्यात्म से लगाव है। वे बहुत पहले से उत्तराखंड में मौजूद बाबा केदारनाथ के दर्शन के पहुँचते रहे हैं। ऐसे में हो सकता है कि जब पीएम मोदी उत्तराखंड जाएँ तो बाबा केदारनाथ धाम भी दर्शन के लिए पहुंचें।