newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Monsoon Prediction: मॉनसून के बारे में मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर, अगले कुछ दिन में इन राज्यों को गर्मी से निजात दिलाने वाली है बारिश

Monsoon Prediction: आर्द्रता काफी होने के कारण भी मॉनसून को आगे बढ़ने का मौका मिलने जा रहा है। वैसे अभी तक देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के कारण हुई बारिश में औसत से 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक औसत से ज्यादा बारिश होगी।

नई दिल्ली। पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली से लेकर उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत के तमाम राज्यों में बारिश हुई और आंधी चली। इससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू से थोड़ी राहत मिली है। हालांकि, एक-दो दिन में फिर इन राज्यों में फिर गर्मी का सितम देखने को मिल सकता है। इस बीच, मौसम विभाग ने मॉनसून की बारिश के बारे में ताजा भविष्यवाणी कर दी है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिन में मॉनसून गुजरात, महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा तटीय इलाकों, झारखंड, बिहार और पूर्वी यूपी के तमाम हिस्सों में पहुंच जाएगा। इस दौरान इन सभी जगह मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग के अनुसार पहले बंगाल की खाड़ी से आने वाला मॉनसून भले ही 2 हफ्ते ठहर गया, लेकिन अब इसके आगे बढ़ने के लिए अनुकूल हालात बने हुए हैं। आर्द्रता काफी होने के कारण भी मॉनसून को आगे बढ़ने का मौका मिलने जा रहा है। वैसे अभी तक देश के अन्य हिस्सों में मॉनसून के कारण हुई बारिश में औसत से 20 फीसदी की कमी दर्ज की गई है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि जुलाई से सितंबर के अंत तक औसत से ज्यादा बारिश होगी।

इस बार मौसम विभाग ने पहले ही कह रखा है कि अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा बारिश होने जा रही है। इसकी वजह ‘ला नीना’ का असर है। ला नीना में समुद्र की सतह भी गर्म हो जाती है। ला नीना के कारण ही इस साल अन्य वर्षों के मुकाबले ज्यादा गर्मी भी देखी जा रही है। इससे पहले बीते कुछ साल में ‘एल नीनो’ का असर था। इस वजह से गर्मी भी उतनी नहीं पड़ रही थी और मॉनसून की बारिश भी औसत से कम हो रही थी। एल नीनो में धरती के मुकाबले समुद्र की सतह का तापमान काफी कम हो जाता है।