newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ED Team Attacked in West Bengal: ‘गाड़ियों के शीशे तोड़े, कई अधिकारी जख्मी’, बंगाल में ईडी टीम पर हमला, भड़की BJP

ED Team Attacked in West Bengal: ईडी पर कथित हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,कहा, “….जिस तरीके से आज संदेशखाली में शाहजहां शेख के वहां पर ईडी टीम पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिम घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं, बल्कि बंगालियों का फ्यूचर दिखा रहा है कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।”

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बंगाल के उत्तर 24 परगना जिला में प्रवर्तन निदेशालय टीम पर हमला हुआ है। दरअसल राशन घोटाले में ईडी की टीम छापेमारी के लिए टीएमसी नेता शाहजहां शेख पहुंची। लेकिन उस पहले ही सैकड़ों की भीड़ ने ईडी टीम पर हमला कर दिया। इतना ही नहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की भी। बताया जा रहा है कि इस हमले में कई अधिकारियों जख्मी भी हुए है। वहीं ईडी टीम पर हुए हमले को लेकर भाजपा का आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस घटना का वीडियो बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया एक्स साझा किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने ममता सरकार पर हमला बोला और राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल भी उठाए। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मियों को लोगों की भीड़ ने घेर रखा है।

ईडी पर कथित हमले पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा,कहा, “….जिस तरीके से आज संदेशखाली में शाहजहां शेख के वहां पर ईडी टीम पर हमला हुआ वो दिखाता है कि बंगाल में रोहिंग्या मुस्लिम घुसकर राज्य में कानून-व्यवस्था के साथ क्या कर रहे हैं…ये सिर्फ ईडी के साथ नहीं, बल्कि बंगालियों का फ्यूचर दिखा रहा है कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा। ये सरकार रहेगी तो ऐसा होता रहेगा।….”

पश्चिम बंगाल में ईडी की टीम पर हुए हमले पर केंद्रीय मंत्री निसिथ प्रमाणिक ने कहा, ”संदेशखाली में जो हुआ, मैं उसकी निंदा करता हूं। यह सिर्फ टीम पर हमला नहीं है…एक केंद्रीय एजेंसी ED लेकिन पूरे संविधान और देश के संघीय ढांचे पर हमला है… मैंने कहना चाहूंगा कि पश्चिम बंगाल में ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं…ऐसा क्यों हो रहा है इसकी भी हम जांच करेंगे…जब किसी राज्य में ऐसी घटनाएं बार-बार होती हैं तो इससे पता चलता है कि राज्य सरकार कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में विफल हो रही है।”