newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Narendra Giri: महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: सपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त रहे नेता का जुड़ा नाम!, पुलिस जांच में जुटी

Mahant Narendra Giri: सूत्रों के अनुसार, ब्लैकमेलिंग के इस मामले में अब सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे व्यक्ति भी शक के घेरे में आ गए है जिसके बाद अब पुलिस सपा नेता से पूछताछ शुरू कर सकती है। बता दें कि इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी शिष्य रहे आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज  में सोमवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रमुख महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थतियों में हुई मौत हो गई थी। पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज के बाघंबरी मठ में महंत नरेंद्र गिरि का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला था। फिलहाल अभी मौत की वजह साफ नहीं हो पाई हैं। लेकिन अब इस मामले की जांच तेज से की जा रही है। इस मामले को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच अब इस प्रकरण में एक समाजवादी पार्टी के एक नेता का नाम भी जुड़ रहा है। खबरों के अनुसार, महंत नरेंद्र गिरि को एक वीडियो के जरिए ब्लैकमेल की कोशिश की जा रही थी। इसमें समाजवादी पार्टी के एक नेता के नाम भी बताया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, ब्लैकमेलिंग के इस मामले में अब सपा सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे व्यक्ति भी शक के घेरे में आ गए है जिसके बाद अब पुलिस सपा नेता से पूछताछ शुरू कर सकती है। बता दें कि इससे पहले महंत नरेंद्र गिरि के सबसे करीबी शिष्य रहे आनंद गिरि के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। साथ ही हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी आद्या तिवारी और उसके पुत्र संदीप तिवारी को भी नामजद किया गया है। इससे पहले महंत की इस तरह संदिग्ध मौत ने हर किसी को चौंका दिया। 7 पन्नों की सुसाइड नोट में उन्होंने कई तरह के खुलासे किए हैं।

CM योगी ने महंत नरेंद्र गिरि को दी श्रद्धांजलि

वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि को प्रयागराज में उनके बाघंबरी मठ स्थित आवास पर श्रद्धांजलि दी।