newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी द्वारा ममता को ‘दीदी’ कहना TMC को नहीं आया पसंद, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उठाए सवाल

West Bengal: दरअसल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, “दीदी… ओह दीदी… दीदी हार आपके सामने है। अभी इसे स्वीकार करिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनिए. दीदी…”

नई दिल्ली। बंगाल में अपनी चुनावी जनसभाओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को दीदी कहकर संबोधित करना तृणमूल कांग्रेस को रास नहीं आया। इसको लेकर TMC की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस करके सवाल किये गए हैं। बता दें कि TMC की तरफ से महिला नेताओं ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि, पीएम मोदी ममता बनर्जी को व्यंगात्मक रूप से दीदी बुलाते हैं। टीएमसी पीएम मोदी द्वारा दीदी कहे जाने को महिलाओं का अपमान बता रही है। बता दें कि मिदनापुर से टीएमसी की उम्मीदवार जून मालिया ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल देश के प्रधानमंत्री को करना शोभा नहीं देता। दरअसल पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था, “दीदी… ओह दीदी… दीदी हार आपके सामने है। अभी इसे स्वीकार करिए। हुगली के लोगों की आवाज सुनिए. दीदी…”

Mamta Banerjee Rally Bankura

ऐसे में इस शैली को लेकर टीएमसी अब चिढ़ गई है और इसे महिलाओं के अपमान बता रही है। दरअसल TMC का कहना है कि, जिस अंदाज से प्रधानमंत्री ने दीदी बुलाया वो महिलाओं का अपमान है। इसलिए उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस मुद्दे को उठाया है। इस प्रेस कांफ्रेंस से साफ है कि बंगाल चुनाव के मद्देनजर TMC भाजपा पर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है।

Mamta modi

दरअसल बंगाल चुनाव में महिलाओं का वोट अहम है, और भाजपा को लेकर माना जा रहा है कि महिलाओं का वोट भाजपा के लिए निर्णायक साबित होगा। यही वजह है कि भाजपा महिला वोटरों पर अधिक ध्यान दे रही है, ऐसे में टीएमसी की छटपटाहट साफ दिखाई दे रही है। ऐसे में साफ है कि जिस तरह से TMC पीएम मोदी के दीदी कहने के मुद्दा बना रही है, वो उसकी चुनावी चिंता मिटाने का सहारा भर है बस।