newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: CM योगी ने ऐसा क्या कह दिया कि जान देने पर ही उतारू हो गईं प्रियंका गांधी, जानें पूरा माजरा

Cm Yogi : सीएम योगी के इसी बयान पर पलटवार करते प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि  मेरा भाई राहुल मेरे लिए जान दे सकता है और मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं। हम दोनों भाई बहन के बीच कोई भी विवाद नहीं है। योगी जी कह रहे हैं कि दोनों ही भाई बहनों के बीच कोई विवाद है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि विवाद हमारे बीच में नहीं, बल्कि योगी के मन में है।

नई दिल्ली। यूपी समेत सभी चुनावी सूबों में राहुल और प्रियंका की जुगलबंदी देखने को मिल रही है। कहीं प्रियंका जनता को रिझाने में मशगूल नजर आ रही हैं, तो कहीं राहुल अपनी खोई हुई सियासी जमीन को पाने की जुगत में जुटे हुए नजर आ रहे हैं। वैसे तो कांग्रेस अब तक कई चुनावी सूबों में चुनावी दंगल लड़ चुकी है, लेकिन दोनों ही भाई बहनों के बीच ऐसी जुगलबंदी कभी देखने को नहीं मिली थी, लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दस्तक से पहले राहुल और प्रियंका की जुगलबंदी काफी सुर्खियां बटोर रही है। अभी इसी जुगलबंदी पर सीएम योगी ने करारा हमला बोला है। उन्होंने बीते दिनों उत्तराखंड के टिहरी में चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान कहा था कि कांग्रेस का सफाया तो हो ही चुका है और जहां कहीं भी पार्टी बची हुई है, वहां से भी अब इसका खात्मा निश्चित है। सीएम योगी ने कहा था कि पूरे देश में कांग्रेस अब डूबने की कगार पर आ चुकी है। जहां कहीं भी अब इसका वजूद बचा हुआ है, वहां भी अब इसका खात्मा निश्चित ही है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस को डुबाने के लिए किसी दूसरे की जरूरत नहीं है, राहुल और प्रियंका ही काफी हैं।

rahul priyanka gandhi

अब सीएम योगी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि  मेरा भाई राहुल मेरे लिए जान दे सकता है और मैं अपने भाई के लिए जान दे सकती हूं। हम दोनों भाई बहन के बीच कोई भी विवाद नहीं है। योगी जी कह रहे हैं कि दोनों ही भाई बहनों के बीच कोई विवाद है, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि विवाद हमारे बीच में नहीं, बल्कि योगी के मन में है। प्रियंका ने आगे कहा कि पीएम मोदी, सीएम योगी और अमित शाह के बीच जो विवाद चल रहा है। उसकी वजह से वे ऐसा कर रहे हैं। हमारे बीच में कोई विवाद नहीं है।

बता दें कि इससे पहले प्रियंका ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया था कि दादी इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हम दोनों ही भाई बहन घर में अकेले ही रहते थे। जिससे हम दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई थी। हम दोनों ही भाई बहन एक दूसरे के लिए जान भी दे सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यूपी मिशन के दौरान लड़कियों की भागीदारी उल्लेखनीय रही है। गौरतलब है कि यूपी चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए राहुल और प्रियंका ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। हर छोटे बड़े मसले को लेकर दोनों भाई बहन सीएम योगी के खिलाफ हमलावर ही रहते है। अब ऐसे में कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिश कितनी सफल हो पाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।