newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi: लंदन में देशविरोधी बयान पर राहुल गांधी ने क्या दिया रिएक्शन, देखिए वीडियो

Rahul Gandhi: जहां मीडिया वाले राहुल गांधी से पूछते है कि भाजपा लगातार मांग कर रही है कि लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगे। क्या आप माफी मांगेगे? लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं देते है और वो मुस्कुराते हुए संसद परिसर के अंदर चले जाते है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के विदेशी धरती से भारत को लेकर दिए गए बयान पर देश में भारी बवाल मचा हुआ है। लंदन में उनके द्वारा दिए बयान को लेकर संसद में हंगामा मचा हुआ है। भाजपा की मांग है कि विदेश धरती से अपने देश के खिलाफ बोलने वाले राहुल गांधी माफी मांगे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है। राहुल गांधी के बयान को लेकर मचे हंगामा के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही बार-बार स्थगित करनी पड़ रही है। इन सबके बीच गुरुवार को राहुल गांधी संसद पहुंचे। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी अपने गाड़ी से उतरते है तो उन्हें पत्रकार चारों तरफ से घेरे लेते है। राहुल गांधी मुस्कुराते हुए सभी का हालचाल पूछा।

इसके बाद मीडिया वाले राहुल गांधी से पूछते है कि भाजपा लगातार मांग कर रही है कि लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगे। क्या आप माफी मांगेगे? लेकिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं देते है और वो मुस्कुराते हुए संसद परिसर के अंदर चले जाते है। बता दें कि बजट सत्र के दूसरे चरण में पहली बार राहुल गांधी संसद पहुंचे।

मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है- राहुल गांधी

वहीं भाजपा द्वारा लंदन में दिए गए बयान पर माफी मांगने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, अगर वे मुझे संसद में बोलने की अनुमति देते हैं, तो मैं वही कहूंगा जो मुझे लगता है। इसके अलावा आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से भी भेट की। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी से विदेशी धरती से देशविरोधी बयान देने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर संसद के दोनों सदनों में भारी बवाल मचा हुआ है।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, राहुल गांधी ने स्पीकर से मुलाकात की, उन्होंने उनके उपर उठ रहे आरोपों पर सदन में जवाब देने की मांग को लेकर अध्यक्ष से बात की।