newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ladli Behna Scheme: 1000 दे रहे अब मध्यप्रदेश में महिलाओं को हर महीने 3000 रुपए देने की तैयारी, सीएम शिवराज सिंह के दांव से कांग्रेस होगी चुनाव में ढेर!

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार बनने पर हर महीने हर महिला को 1500 रुपए देने का पासा फेंका था। उस वक्त लग रहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की इस लकीर को आखिर कैसे मिटा सकेंगे। अब शिवराज सिंह ने कांग्रेस के इसी वादे की लकीर के सामने बड़ी लकीर खींच दी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार बनने पर हर महीने हर महिला को 1500 रुपए देने का पासा फेंका था। उस वक्त लग रहा था कि सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस की तरफ से खींची गई इस लकीर को आखिर कैसे मिटा सकेंगे। अब शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के इसी वादे की लकीर के सामने बड़ी लकीर खींच दी है। शनिवार को शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना धरातल पर उतार दी। एक क्लिक पर उन्होंने प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं में से हर एक के बैंक खाते में 1000 रुपए भेज दिए। इस योजना के तहत हर महिला को फिलहाल हर महीने इतनी रकम मिलेगी।

shivraj singh chauhan

शिवराज सिंह चौहान ने सिर्फ 1000 रुपए भेजकर ही कांग्रेस के सामने बड़ी लकीर नहीं खींची। उन्होंने महिलाओं को रकम भेजने के कार्यक्रम में एलान कर दिया कि जल्दी ही वो मध्यप्रदेश की हर महिला के खाते में 3000 रुपए भी लाडली बहना योजना के तहत भेजेंगे। शिवराज ने कहा कि पैसे का इंतजाम कर इस रकम को पहले 1250, फिर 1500, 1750, 2000 और 3000 किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिवराज रुकने वाला नहीं है। हर महीने हर महिला के बैंक खाते में 3000 रुपए आएंगे, तो उनको किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

शिवराज सिंह चौहान ने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि मध्यप्रदेश की हर मां, बहन और बेटी लखपति बनें। उन्होंने एक और बात कहकर विपक्षी कांग्रेस को चुनौती दी। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो चाहते हैं कि मध्यप्रदेश की हर महिला और बेटी को हर महीने 10000 रुपए मिलें। शिवराज सिंह चौहान ने ये एलान भी किया कि जल्दी ही 21 साल की युवतियों को भी लाडली बहना योजना के तहत लाया जाएगा और उनको भी रकम मिलेगी। उन्होंने कहा कि आपका भाई आपको लखपति बनाएगा। अब सबकी नजर इस पर है कि शिवराज के इस दांव के जवाब में कांग्रेस कौन सा नया वादा करती है।