newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री के भाषण में अधीर रंजन ने टोका तो PM मोदी ने हंसते हुए ली चुटकी

PM Modi Speech in Parliament: दरअसल पीएम मोदी के भाषण के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने टोकने की कोशिश की।  जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली। पहले तो इस पर पीएम मोदी चुप हो गए। लेकिन वो बार-बार टोका टाकी करते रहे जिस पर पीएम मोदी ने मुस्‍कुराते हुए उन्‍हें जवाब दिया।

नई दिल्ली। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए बहस का जवाब दिया। सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी को जमकर लताड़ लगाई और उन्हें शायराना अंदाज में जवाब भी दिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ”वो जब दिन को रात कहें, तो तुरंत मान जाओ। नहीं मानोगे तो वो दिन में नकाब ओढ़ लेंगे। जरूरत हुई तो हकीकत को थोड़ा बहुत मरोड़ लेंगे, वो मगरूर हैं खुद की समझ पर बेइंतहा, इन्हें आईना मत दिखाओ, वो आईने को भी तोड़ देंगे।”

दरअसल पीएम मोदी के भाषण के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने टोकने की कोशिश की।  जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने अधीर रंजन चौधरी पर चुटकी ली। पहले तो इस पर पीएम मोदी चुप हो गए। लेकिन वो बार-बार टोका टाकी करते रहे जिस पर पीएम मोदी ने मुस्‍कुराते हुए उन्‍हें जवाब दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आप कहिए तो मैं बैठ जाऊं। फिर उन्‍होंने कहा कि दादा उम्र के इस पड़ाव में भी बचपन का मचा लेते रहते हैं। पीएम मोदी की ये बात सुनकर विपक्ष के नेता भी जमकर ठहका लगाने लगे।

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, ”दुर्भाग्य ये है कि आपमें से बहुत से लोग ऐसे हैं जिनका कांटा 2014 में अटका हुआ है और उससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। उसका नतीजा भी आपको भुगतना पड़ा है। देश की जनता आपको पहचान गई है, कुछ लोग पहले पहचान गए, कुछ लोग अब पहचान रहे हैं और कुछ लोग आने वाले समय में पहचानने वाले हैं।”