
नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर जोरदार हमला किया। इस एयर स्ट्राइक में दर्जनों आतंकी ढेर हुए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी मीडिया को भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी और भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने दी। कर्नल सोफिया कुरैशी सेना की कोर ऑफ सिग्नल में हैं। वो गुजरात की हैं। सोफिया कुरैशी का सैन्य परिवार है। 35 साल की सोफिया कुरैशी ने बायोकेमिस्ट्री में डिग्री ली है। सोफिया कुरैशी पहली महिला अफसर हैं, जिन्होंने सेना के दस्ते की कई देशों में कमान संभाली। वो फोर्स 18 सैन्य अभ्यास का भी नेतृत्व कर चुकी हैं। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भी सोफिया कुरैशी ने काम किया है।
Leading lady
Lt Col Sophia Qureshi, 1st woman officer to lead an Army training contingent at Force18 – #ASEAN Plus multin’l field trg ex in 2016. She was only Woman Officers Contingent Commander among all #ASEAN Plus contingents. #WomensDay #IWD2020 #EachforEqual #SheInspiresUs pic.twitter.com/CkNipN02mp— Ministry of Defence, Government of India (@SpokespersonMoD) March 8, 2020
भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने भी सोफिया कुरैशी के साथ ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह 18 दिसंबर 2004 को भारतीय वायुसेना में अफसर बनी थीं। विंग कमांडर व्योमिका सिंह लड़ाकू हेलीकॉप्टर पायलट हैं। उनको चीता और चेतक हेलीकॉप्टर उड़ाने का भी बहुत अनुभव है। व्योमिका सिंह की प्रतिभा देखते हुए भारतीय वायुसेना ने उनको 18 दिसंबर 2017 को विंग कमांडर पद दिया था। व्योमिका सिंह के मुताबिक छठी कक्षा में पढ़ने के दौरान ही भारतीय वायुसेना में जाने का मन बना लिया था। व्योमिका सिंह के मुताबिक क्लास में नाम पर छात्रों में बहस हो रही थी। तब उन्होंने अपने नाम का अर्थ ‘आसमान को मुट्ठी में रखने वाला’ बताया था।
Op Sindoor| Wg Co Vyomika Singh
No Pakistan Military infra attacked. Only terror infra or group of buildings with niche technology weapons & careful selection of warheads with precision strikes used. Results reiterate India’s professional skils
Rohan Dua @rohanduaT02 reports pic.twitter.com/MEH1hL24HU
— The New Indian (@TheNewIndian_in) May 7, 2025
भारत की दोनों वीर नारियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में एक-एक जानकारी दुनिया के सामने रखी है। उन्होंने ऐसे फोटो वगैरा भी दिखाए, जिससे साफ हो रहा है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में मंगलवार की रात हाहाकार मचा दिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद एलान किया था कि आतंकियों के समर्थकों और साजिश रचने वालों को मिट्टी में मिलाया जाएगा। भारतीय वायुसेना ने एयर स्ट्राइक कर पीएम मोदी के उस एलान को हकीकत में तब्दील कर दिया है।