newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who Will Be Next CM of MP: कौन बन सकता है MP का CM?, इन नामों पर चर्चा तेज

Who Will Be Next CM of MP : पहला नाम शिवराज सिंह चौहान का शामिल है। इस बात की प्रबल संभावना है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। इससे पहले साल 2018 में भी सिंधिया की बगावत के बाद पार्टी ने चौहान को मुख्यमंत्री पद से विभूषित किया था।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने भारी बहुमत हासिल की है। पार्टी ने प्रदेश की 230 सीटों में से 161 पर जीत हासिल की है , जबकि कांग्रेस 66 और अन्य दलों ने 3 सीटों पर जीत का पताका फहराया है। इस तरह से पार्टी ने मध्य प्रदेश को अपने नाम कर लिया है, जिसका पूरा श्रेय शिवराज सिंह चौहान को दिया जा रहा है। आपको बता दें कि शिवराज ने चुनाव प्रचार में 165 रैली की थीं। इसके अलावा ना जाने वहां कितने ही चुनावी जनसभा किए। इसके साथ ही उन्होंने जनता को रिझाने के मकसद से कई जनकल्याणकारी योजनाओं का ऐलान किया। जिसमें लाडली बहना का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। इसके साथ ही शिवराज ने मुख्य रूप महिलाओं को अपने केंद्र में रखा जिसका नतीजा यह हुआ कि बीजेपी मध्य प्रदेश में जीत का दुर्ग स्थापित करने में सफल रही।

हालांकि, बीते दिनों इस बात की चर्चा थी कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री पद बनाने गुरेज कर सकती है। इस चर्चा की एक वजह यह भी रही कि पार्टी ने प्रत्याशियों की कई सूची जारी किए जाने के बाद भी उनका नाम दर्ज नहीं किया था, जिसके बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि क्या पार्टी उन्हें इस बार दरकिनार करने का मन बना चुका है। बता दें कि जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि पार्टी उन्हें दरकिनार कर सकती है, तो उन्होंने लोगों से भावुक अपील की।

bjp and congress flags

उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में यहां तक कह दिया था कि बहनों तुम्हें ऐसा भाई नहीं मिलेगा। शायद यह उसी भावुक अपील का नतीजा है कि आज बीजेपी ने प्रदेश में भारी जीत दर्ज की है।, तो ऐसे में अब किसी को यह कहने कोई हिचक नहीं होनी चाहिए कि एक बार फिर से पार्टी सीएम पद पर शिवराज सिंह को बैठा सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी कई अन्य नामों को लेकर चर्चा का बाजार गुलजार है, जिनके बारे मे हम आपको इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

शिवराज सिंह चौहान

पहला नाम शिवराज सिंह चौहान का शामिल है। इस बात की प्रबल संभावना है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। इससे पहले साल 2018 में भी सिंधिया की बगावत के बाद पार्टी ने चौहान को मुख्यमंत्री पद से विभूषित किया था।

प्रह्लाद सिंह पटेल

वहीं, शिवराज के अलावा प्रह्लाद पटेल का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। इस बात की प्रबल संभावना है कि पार्टी उन्हें सीएम पद से विभूषित कर सकती है। प्रह्लाद पटेल ओबीसी वर्ग के बड़े नेता माने जाते हैं।

फग्गन सिंह कुलस्ते

इसके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। वो आदिवासियों के सबसे बड़े नेता माने जाते हैं। कोई गुरेज नहीं यह कहने में पार्टी फग्गन सिंह के नाम का सहारा लेकर प्रदेश में आदिवासी वर्ग के लोगों को रिझाने का काम किया है ।

नरेंद्र सिंह तोमर

इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर का नाम भी सीएम की रेस में शामिल है। सियासी गलिायारों में इस बात की चर्चा तेज है कि पार्टी उन्हें मुख्यमंत्री बना सकती है। बता दें कि नरेंद्र सिंह तोमर वर्तमान में केंद्र में कृषि मंत्री हैं। ऐसे में अब पार्टी उन्हें लेकर क्या कुछ फैसला लेती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

वीडी शर्मा

मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्य़क्ष वीडी शर्मा के नाम को लेकर भी चर्चा तेज है । माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें सीएम पद से विभूषित कर सकती है। ध्यान दें, बीते दिनों एक चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आए थे। जिसके बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि पार्टी उन्हें सीएम बना सकती है।