newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Opposition Meeting: कौन होगा ‘इंडिया’ का फेस? खरगे ने खोल दिए सारे पत्ते

Opposition Meeting: बेंगलुरु में बैठक संपन्न होने के बाद साक्षा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि आखिर इंडिया का चेहरा कौन होगा, तो इस पर खरगे ने स्पष्ट रूप से कुछ खास नहीं कहा है, लेकिन जो भी कहा है, उसके बाद से सियासी हलचल तेज हो चुकी है।

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो चुकी है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक के खेमों में बैठकों का दौर जारी है। राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक बुलाई गई, जिसमें 26 दल शामिल हुए। इससे पहले पटना में भी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें 16 दल शामिल हुए थे। वहीं, अब बेंगलुरु बैठक में जिस तरह से विपक्षियों का कुनबा बढ़ा है, उस पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुशी व्यक्त की है। अब अगली बैठक महाराष्ट्र में प्रस्तावित है। हालांकि, अभी तक तारीख का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खरगे ने बताया कि जल्द ही तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। वहीं, विपक्षियों की बैठक पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर के हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के मौके पर तंज कसा। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक चेहरे पर लगा लेते हैं, लोग कई चेहरे, जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर पलटवार किया।

kharge 22

वहीं, आज बैठक में विपक्ष ने अपने गठबंधन के नाम का भी ऐलान किया है। बता दें कि गंठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है, जिसका अर्थ भी जेडीयू ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा किया। ध्यान दें कि पहले इस गठबंधन के नाम का मतलब राजद ने भी अपने ट्विटर हैडंल पर साझा किया था, लेकिन बाद में पार्टी ने इसे डिलीट कर दिया। वहीं, विपक्षी दल इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को हार का स्वाद चखा पाने में सफल रहेगी, लेकिन इस बीच लोगों को यह सवाल परेशान कर रही है कि आखिर इस इंडिया का चेहरा कौन होगा। एनडीए की तरफ से तो यह बात स्पष्ट हो जाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा, लेकिन विपक्षियों के बीच इस बात को लेकर अभी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है कि किस चेहरे को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रोजेक्ट किया जाएगा।

mallikarjun kharge

खैर, बेंगलुरु में बैठक संपन्न होने के बाद साक्षा प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य़क्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि आखिर इंडिया का चेहरा कौन होगा, तो इस पर खरगे ने स्पष्ट रूप से कुछ खास नहीं कहा है, लेकिन जो भी कहा है, उसके बाद से सियासी हलचल तेज हो चुकी है। बता दें कि खरगे ने कहा कि इस गंभीर विषय पर फैसला लेने के लिए 11 सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के दिशानिर्देश पर इस गंभीर विषय पर कोई भी फैसला करेगी। इसके अलावा खरगे ने एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है।