newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Telangana Polls: तेलंगाना चुनाव से पहले BJP का बड़ा वादा, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी बोले- सरकार बनी तो 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण होगा खत्म

Telangana Polls: जी किशन रेड्डी ने आगे बताया कि,”पार्टी ने निर्णय लिया है कि धर्म के नाम पर तेलंगाना में जो 4% आरक्षण है उसे रद्द करके हम SC-BC आरक्षण को बढ़ाया जाएगा। पूरे सामाजिक दृष्टिकोण से सबको न्याय देना भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जाएगा…EBC आरक्षण का कार्यान्वयन करके इसके अंतर्गत आने मुस्लिम, ईसाई और अलग सामाजिक वर्ग की महिलाओं के साथ भी भाजपा न्याय करेगी।”

नई दिल्ली। तेलंगाना विधानसभा चुनाव (Telangana Assembly Election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा वादा किया है। जिसके बाद चुनावी राज्य तेलंगाना में सियासत गरमा सकती है। चुनाव से पहले एक बार मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। दरअसल केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”भाजपा ने निर्णय किया है तेलंगाना में जनता के आशीर्वाद से चुने जाने के बाद हम आने वाले समय में BC (पिछड़ा वर्ग) से मुख्यमंत्री बनाएंगे।”

जी किशन रेड्डी ने आगे बताया कि,”पार्टी ने निर्णय लिया है कि धर्म के नाम पर तेलंगाना में जो 4% आरक्षण है उसे रद्द करके हम SC-BC आरक्षण को बढ़ाया जाएगा। पूरे सामाजिक दृष्टिकोण से सबको न्याय देना भारतीय जनता पार्टी के द्वारा किया जाएगा…EBC आरक्षण का कार्यान्वयन करके इसके अंतर्गत आने मुस्लिम, ईसाई और अलग सामाजिक वर्ग की महिलाओं के साथ भी भाजपा न्याय करेगी।”

किशन रेड्डी तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष भी हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 4 फीसदी मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया था। जिसको लेकर काफी सियासत भी देखने को मिली थी। इससे पहले भाजपा ने राज्य के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पहली लिस्ट में पार्टी ने 52 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया।

भाजपा ने राज्य में बड़ा दांव आजमाते हुए 3 सांसद, 3 विधायक और करीब 12 पूर्व विधायक को टिकट थमाया। भाजपा ने विधायक राजा सिंंह को गोशामहल से दोबारा प्रत्याशी बनाया। इसके अलावा सांसद बंदी कुमार को भाजपा ने करीमनगर से टिकट दिया।

तेलंगाना में 30 नवंबर को होगी वोटिंग-

बता दें कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राज्य में चुनाव के नतीजे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम के साथ ही 3 दिसंबर को ही घोषित किए जाएंगे। राज्य में अहम मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। राज्य में बीआरएस की सरकार है और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं।