
मुंबई। महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को लेकर बड़ी उथल पुथल की स्थिति नजर आ रही है। एक तरफ शरद पवार हैं जिन्होंने हाल ही में महाविकास अघाड़ी को लेकर एक ऐसा बयान दिया जिससे MVA के भविष्य को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शरद पवार ने अमरावती में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि आज महाविकास अघाड़ी है, कल को नहीं भी हो सकती है। कल क्या होगा हम नहीं कह सकते हैं। हमारी इच्छा है कि हम साथ में काम करें, पर इच्छा से क्या होता है। आगे विधानसभा और लोकसभा चुनाव आने को हैं, लेकिन अबतक इस बारे में चर्चा नहीं हो सकी है कि आगे क्या होगा, अघाड़ी आगे बचेगा या नहीं इसको लेकर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई है। इसके साथ ही शरद पवार ने अमरावती में बोलते हुए ये भी कहा कि तमाम प्रक्रियाएं होती हैं, जैसे सीटों के बंटवारे को लेकर भी सभी दलों के अपने मुद्दे और अपने विषय होते हैं तो ऐसे में कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।
BJP spokesperson Ram Kadam says Sharad Pawar has watered down all claims of Opposition unity by accepting that MVA could not be held together till 2024 polls | This is as good as excepting that no alternative is even possible against PM Modi, he said. @NCPspeaks @PawarSpeaks pic.twitter.com/Mz0OX9Y7fb
— Azmath Jaffery (@JafferyAzmath) April 24, 2023
शरद पवार का ये बयान उन सरगर्मियों को हवा देता है जो MVA में सबकुछ ठीक नहीं होने को लेकर बीते काफी समय से चली आ रही है। तो ऐसे में एक बड़ा सवाल तो खड़ा ये भी होता है कि यदि MVA को लेकर ही महाराष्ट्र में शरद पवार अनिश्चित हैं तो फिर जिस विपक्षी एकता और राष्ट्रीय गठबंधन को बीजेपी के खिलाफ बनाने की बात कर रहे हैं उसका क्या भविष्य रह जाता है। आज एक और बड़ा सियासी घटनाक्रम पश्चिम बंगाल में भी घटा है जहां विपक्षी एकता को लेकर और गठबंधन का चेहरा बनने को लेकर चल रही सियासी उहपोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ममता बनर्जी से जाकर मुलाकात की। इस मुलाकात के क्या मायने हैं ये साफ़ है। क्योंकि ममता बनर्जी भी विपक्ष का चेहरा खुद को मानती हैं, और नीतीश भी इस बात का दंभ भर रहे हैं कि उनको विपक्ष चेहरे के रूप में स्वीकार करे। तो ऐसे में ये क्लियर करने की भी कवायदें हो रही हैं कि आखिर किसको आगे रखा जाए। कौन विपक्ष का प्रतिनिधित्व करे ?
खैर चलिए अब वापस लौटते हैं शरद पवार के महा विकास अघाड़ी के भविष्य को लेकर दिए बयान पर, उनके इस बयान को लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। शिंदे ने कहा, शरद पवार जो कहते है उसमें गंभीरता होती है। शरद पवार के बयान पर जब सीएम एकनाथ शिंदे से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “शरद पवार साहब बड़े ही अनुभवी नेता हैं। उनका ये बयान महत्वपूर्ण हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जिसको जो सोचना है वो सोचे, मैं इतना ही कहूंगा।” बेशक एकनाथ शिंदे ने उस तरफ इशारा किया है जहां ये चर्चाएं हो रही हैं कि जल्द ही शरद पवार विपक्ष का साथ छोड़ एक अलग ही चाल चलने वाले हैं। लेकिन उनकी ये चाल क्या होगी कोई नहीं जानता, क्योंकि उन्होंने सियासत में अपनी पूरी उम्र बिता दी हैं वो सियासी दुनिया के मंझे हुए खिलाडी हैं। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है।
#WATCH | He is an experienced leader. His comments are important…Now, anyone can think & understand what they want: Maharashtra CM Eknath Shinde on NCP chief Sharad Pawar’s statement on MVA pic.twitter.com/IabYHh6Sci
— ANI (@ANI) April 24, 2023