लखनऊ। बीजेपी के सांसद वरुण गांधी के सामने कठिन परिस्थिति तैयार हो गई है। एक तरफ बीजेपी से उनको अब तक टिकट नहीं मिला है। वहीं, सपा ने भी झटका दे दिया है। समाजवादी पार्टी ने वरुण गांधी की पीलीभीत संसदीय सीट से भगवत सरन गंगवार को टिकट देने का एलान किया है। अब तक माना जा रहा था कि अगर बीजेपी से वरुण गांधी को टिकट नहीं मिलता, तो वो सपा के खेमे में जा सकते हैं। वरुण गांधी बीजेपी का सांसद रहने के बावजूद कई मसलों पर पार्टी के खिलाफ बयान देकर चर्चा में रहे हैं।
इससे पहले बुधवार को खबर आई थी कि वरुण गांधी ने नामांकन पत्र के 4 सेट खरीदे हैं। अब सवाल ये है कि अगर बीजेपी से वरुण गांधी को टिकट नहीं मिला, तो क्या वो पीलीभीत सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी उतरेंगे? बता दें कि वरुण गांधी ने यूपी विधानसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के विपक्ष में कई बयान दिए थे, लेकिन पीलीभीत जिले की विधानसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीत गए थे। इससे पीलीभीत सीट पर वरुण गांधी के दबदबे संबंधी जो दावे किए जाते रहे, उनको भी ग्रहण लग गया था। दरअसल, पीलीभीत सीट को वरुण गांधी 3 बार जीत चुके हैं। ऐसे में यहां उनके दबदबे की चर्चा चलती रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी से वरुण गांधी को टिकट मिलता है या नहीं और अगर टिकट न मिला, तो गांधी खानदान के ये दूसरे बड़े नेता कौन सा कदम उठाते हैं।
बीजेपी अब तक प्रत्याशियों के 2 लिस्ट जारी कर चुकी है। बीजेपी की पहली लिस्ट मे 195 उम्मीदवारों के नाम थे। दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने 72 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे। इन दोनों ही लिस्ट में वरुण गांधी को जगह नहीं मिली। वरुण गांधी की पीलीभीत सीट पर लोकसभा के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को पहले दौर में ही होनी है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुक्रवार को होनी है। इसके बाद शनिवार को पार्टी की तरफ से तीसरी लिस्ट जारी किए जाने की संभावना है।