newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना संकट के बीच इस महिला ने दिखाई हिम्मत, ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ किचन में बनाया खाना, वायरल तस्वीर पर हुआ बवाल

कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस तस्वीर को देख कोई दुखी हो रहा है तो कोई अपना विरोध जता रहा है। दरअसल, तस्वीर में एक महिला ऑक्सीजन सपोर्ट पर नजर आ रही है। इसके बावजदू वो रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रही है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हुई है, जिसे देख हर कोई हैरान है। इस तस्वीर को देख कोई दुखी हो रहा है तो कोई अपना विरोध जता रहा है। दरअसल, तस्वीर में एक महिला ऑक्सीजन सपोर्ट पर नजर आ रही है। इसके बावजदू वो रसोई में खाना बनाते हुए नजर आ रही है। इसी तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।

हालांकि अभी ये कहना सही नहीं है कि ये तस्वीर फोटोशॉप है या ऑरिजनल। लेकिन इस तस्वीर से सोश मीडिया पर बहस तो छिड़ गई है। इस तस्वीर पर लोग अपने-अपने विचार पेश कर रहे हैं।

वायरल फोटो में महिला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का सपोर्ट लेती हुई नजर आ रही है, इसके साथ ही वो किचन में खड़े होकर खाना भी बना रही है। इस हालत में उन्हें काम करते देख लोगों का दिल पसीज गया। एक यूजर ने इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘बिना किसी शर्त के प्यार= मां, उसकी ड्यूटी में कभी ऑफ नहीं होता है।’

viral photo

इस तस्वीर के शेयर करते ही मानों सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई। जिसे देख ट्विटर पर लोगों का गुस्सा भी फूट पड़ा है।

viral photo2

प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने फोटो पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, “क्या यह बिना शर्त प्यार हो सकता है जो महिलाओं को आराम नहीं करने के लिए मजबूर करता है।” एक अन्य यूजर नवीन मोहम्मदाली ने लिखा, ‘यह प्यार नहीं है। यह सामाजिक ताने-बाने के नाम पर गुलामी है।’