newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पैदल व साइकिल से घर लौटने वालों से CM योगी ने की ये अपील

लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और मजदूरों के मन में घर जाने की छटपटाहट के चलते लोग पैदल व साइकिल से निकल रहे है। ऐसे में लोगों के मरने की कई खबरें भी सामने आई हैं।

नई दिल्ली। लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों और मजदूरों के मन में घर जाने की छटपटाहट के चलते वे पैदल व साइकिल से गृह राज्य निकल रहे है। ऐसे में लोगों के मरने की कई खबरें भी सामने आई हैं। ऐसे लोगों के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील करते हुए कहा है कि लोग साइकिल से व पैदल ना निकलें, उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं होगा।

Migrant Workers Majdoor

शुक्रवार को एक ट्वीट करते हुए योगी आदित्यनाथ ने श्रमिकों व मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि, “सभी कामगार व श्रमिक बहनों- भाइयों से मेरी पुनः अपील है कि आप लोग दूसरे प्रदेश से घर आने के लिए साइकिल से या पैदल न चलें। पैदल चलना आपके स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। यह परीक्षा की घड़ी है। धैर्य बनाए रखिए, आप सबकी सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की जा रही है।”

Yogi tweet for workers

गौरतलब है कि सीएम योगी की ये अपील औरंगाबाद की उस घटना के बाद आई है जिसमें 16 मजदूरों की मालगाड़ी से कटने से जान चली गई। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास मालगाड़ी से कटकर 16 मजदूरों की मौत हो गई है। ये हादसा तब हुआ जब मजदूर रेल पटरी पर सो रहे थे।

Aurangabad majdoor

दरअसल लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूर रेलवे ट्रैक के सहारे अपने घरों के लिए जा रहे थे। शुक्रवार सुबह 6.30 बजे औरंगाबाद-जालना रेलवे लाइन पर मालगाड़ी ने सो रहे इन मजदूरों को कुचल दिया। बता दें कि ये सभी मजदूर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतक मजदूरों के परिवार वालों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने रेल मंत्री से बात कर घायलों की सहायता करने को कहा है।

pm modi tweet

इस घटना पर पीएम मोदी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि, “महाराष्ट्र के औरंगाबाद में हुए रेल हादसे की खबर से मैं दुखी हूं। मैंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से बातचीत की है और वे इस मामले पर बारीकी से नज़र रखे हुए हैं। सभी जरूरी मदद की जा रही है।”