newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार शुरू करनेवाली है ये योजना

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना की तरह ‘एक जिला, एक पेड़’ कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है।

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना की तरह ‘एक जिला, एक पेड़’ कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है। इससे उत्तर प्रदेश में हरियाली का दायरा बढ़ाने में भी मदद मिलेगी। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने कहा, “हम मिट्टी और जलवायु परिस्थिति के आधार पर हर जिले के लिए एक पेड़ का चयन करेंगे। हम किसानों और स्थानीय लोगों से भी परामर्श करेंगे और फिर उस जिले में उस एक ही प्रजाति के पेड़ लगाए जाएंगे, जिससे उस जिले को उस पेड़ से अपनी पहचान मिल सके। ”

Yogi Adityanath

इस पेड़ योजना के तहत, जिस जिले के लिए जिस प्रजाति के पेड़ को चुना जाएगा, उसे उस जिले में बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाएगा। पहले से ही पेड़ की जिन मुख्य प्रजातियों को पहचाना जा चुका है, उनमें गोरखपुर के लिए सागौन, गोंडा के लिए शीशम और सीतापुर के गहमर शामिल हैं।

peepal tree 1

अधिकारी ने आगे कहा कि, “हम स्कूलों और लोगों के बीच भी इन पेड़ों की खासियत और उपयोगिता के बारे में जानकारी देने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे।”

‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना हर जिले की स्वदेशी वस्तुओं, कला और शिल्प को बढ़ावा देती है। यह आदित्यनाथ सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल है।

Chief Minister Yogi Adityanath

पहले राज्य सरकार ने तय किया था कि हर जिले में कुछ खास जगहों पर फूलदार और सजावटी पौधे लगाएगी, ताकि लोग उस जगह को गुलमोहर या अमलतास के पौधों के साथ पहचान सकें।

अधिकारी ने कहा कि, चयनित जिले में एक ही प्रजाति के ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर ‘एक जिला, एक पेड़’ योजना को लागू किया जाएगा।

yogi adityanath in delhi

राज्य सरकार पहले से ही राज्य में हरियाली बढ़ाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है।

पिछले साल, राज्य सरकार ने एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।