newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एक्शन मोड में योगी आदित्यनाथ, मनरेगा मजदूरों की बजाय JCB मशीन से कराई तालाब की खुदाई से नाराज

ग्राम प्रधान गोमती, सचिव अमिता यादव एवं ग्राम रोजगार सेवक मदन प्रसाद के खिलाफ 1000-1000 रुपये जुर्माना लगाकर रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं।

लखनऊ। यूपी में मनरेगा के कार्यों में नियमों की अनदेखी करने पर योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई करते हुए ग्राम विकास अधिकारी एवं सेक्रेटरी को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान समेत 4 पर जुर्माना लगाकर FIR भी दर्ज करवाई गई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक तालाक की खुदाई से जुड़ा है, जिसे ग्राम प्रधान एवं अन्य ने मजदूरों की बजाय जेसीबी मशीन से खुदवा दिया।

Yogi sarkar

इस मामले को लेकर सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के गोंडा जिले के मनकापुर विकासखंड के ग्राम पंचायत इटरौर (शुक्लपुरवा) में विजय शुक्ला के घर के पास तालाब खुदाई का कार्य कराए जाने की 2.608 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई थी। लेकिन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने श्रमिकों से कार्य न करवा कर तालाब की खुदाई जेसीबी मशीन से करवा कर जरूरतमंद श्रमिकों को रोजगार देने में अनियमितता बरती। जांच में इसका खुलासा होने पर कार्रवाई की गई। बता दें कि मुख्यमंत्री मनरेगा कार्यो की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।

Manrega Workers

तालाब की खुदाई जेसीबी से कराए जाने को लेकर जिम्मेदार ग्राम प्रधान गोमती, ग्राम रोजगार सेवक मदन प्रसाद, सेक्रेटरी अमिता यादव और जेसीबी के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। यही नहीं, इस प्रकरण में ग्राम विकास अधिकारी एवं सचिव अमिता यादव को विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है।

yogi Adityanath

इन सभी पर मनरेगा के तहत नियम विरुद्ध कार्य करने के को लेकर नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान गोमती, सचिव अमिता यादव एवं ग्राम रोजगार सेवक मदन प्रसाद के खिलाफ 1000-1000 रुपये जुर्माना लगाकर रिकवरी के आदेश जारी किए गए हैं। वहीं, ग्राम रोजगार सेवक मदन प्रसाद की ठेकेदारी भी रद्द कर दी गई है।