newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दमक उठेगा योगी सरकार का खजाना, जमीन के भीतर दबे 3000 टन सोने का पता चला

सोनभद्र में दो जगहों पर सोने का यह अकूत भंडार मिला है। इनमें महुली में 2943.26 टन और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है।

नई दिल्ली। यूपी के लिए यह बेहद अच्छी खबर है। जमीन के भीतर खोजा गया सोने का यह अकूत भंडार यूपी की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। 3000 टन के इस सोने का पता यूपी के सोनभद्र जिले में चला है। वैज्ञानिक कई सालों से इस सोने की तलाश कर रहे थे।

Sonbhadra Gold Mine

भू-वैज्ञानिकों को सोनभद्र में दो जगह सोने के अयस्क मिले हैं। कुल 3 हजार टन सोने (Gold) के अयस्क से करीब डेढ़ हजार टन सोने का खनन किया जाएगा। प्रशासन ने खुदाई के लिए तैयारियां भी कर ली है। इनके खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया से पूर्व जिओ टैगिंग की कार्रवाई शुरू की गई है।

Sonbhadra Gold Mine one

जिओ टैगिंग करने वाली टीम 22 फरवरी तक शासन को रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद योगी सरकार ब्लाकों की नीलामी की प्रक्रिया योगी सरकार ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया शुरू कर देगी। सोनभद्र में दो जगहों पर सोने का यह अकूत भंडार मिला है। इनमें महुली में 2943.26 टन और सोन पहाड़ी में 646.15 किलोग्राम सोने का भंडार मिला है। वैज्ञानिकों की टीम ने 8 साल पहले ही जमीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। टीम ने बताया था कि सोनभद्र की पहाड़ियों में सोना मौजूद है।