newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Vaccine: सीरम इंस्टिट्यूट ने दी खुशखबरी, ये वैक्सीन आधी डोज में रही इतने फीसदी असरदार

Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) मिलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई हैं कि देश में इस वक्त 5 वैक्सीन अपने प्रोसेस के आखिरी दौर में हैं। इनमें से दो वैक्सीन के फरवरी 2021 तक मिलने की संभावना है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो इस वायरस के कारण कुल मामले 91 लाख पार कर गए हैं। बता दें कि इस महामारी से अब तक 1 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। इन सबके बीच कोरोना वैक्सीन पर काम कर रही सीरम इंस्टिट्यूट (Serum Institute) ने अच्छी खबर दी है। गौरतलब है कि भारत में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर सीरम इंस्टिट्यूट कोरोना वैक्सीन पर काम कर रहा है। वहीं कोरोना वैक्सीन मिलने को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई हैं कि देश में इस वक्त 5 वैक्सीन अपने प्रोसेस के आखिरी दौर में हैं। इनमें से दो वैक्सीन के फरवरी 2021 तक मिलने की संभावना है। वहीं सीरम इंस्टिट्यूट ने देशवासियों को खुशखबरी देते हुए बताया है कि AstraZeneca कोरोना वायरस से बचाव में 90% असरदार रही है।

corona vaccine

इस वैक्सीन को लेकर ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका ने एक बयान जारी किया है कि ब्राजील और यूके में किए गए परीक्षणों में वैक्सीन (AZD1222) खासी असरदार पाई गई। इसके आधे डोज में लोगों में इसका 90% तक इफेक्ट देखने को मिला। इसके बाद दूसरे महीने में जब इसका फुल डोज दिया गया तो ये वैक्सीन 62% असरदार देखी गई। वहीं एक महीने बाद इस वैक्सीन के दो फुल डोज में इसका असर 70% देखा गया।

बता दें कि ये वैक्सीन पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है। भारत में यह वैक्‍सीन ‘कोविशील्‍ड’ नाम से उपलब्‍ध होगी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो दुनियाभर में भारत समेत वैक्सीन को 212 जगहों पर तैयार की जा रही है। इन 212 में 164 वैक्सीन अभी प्री-क्लीनिकल स्टेज में है। अच्छी बात यह है कि 11 वैक्सीन अंतिम फेज के ट्रायल्स में हैं।