newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए योगी सरकार की तैयारी शुरू, लगेगा स्पेशल टीकाकरण शिविर

Third Wave of Corona: कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए योगी सरकार बच्चों को आयुष कवच से जोड़ने के लिए नया फीचर तैयार कर रही है। इस तैयारी के अंतर्गत हर जिले में सरकार बच्चों के लिए अलग से वार्ड बना रही है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार अभी सचेत हो चुकी है। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को कहा जा रहा है कि इसका खतरा 10 साल से कम उम्र के बच्चों पर अधिक होगा। ऐसे में योगी सरकार ने इस संबंध में कई अहम निर्देश दिए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोविड की संभावित तीसरी लहर से पहले 10 साल से कम उम्र बच्चों के माता-पिता को टीका लगवा देंगे, इससे बच्चों पर खतरा कम होगा। तीसरी लहर की तैयारियों को शुरू करते हुए योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि, बारह साल से कम आयु वाले बच्चों के अभिभावकों लिए स्पेशल टीकाकरण शिविर लगेगा। इसके लिए ज़िला अस्पतालों में PICU, NICU की स्थापना की कार्रवाई शुरू करने की बात कही है। वहीं प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दी है।

CM Yogi Safai

योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सभी सांसदों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) गोद लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन और सुधार में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए और उन्हें महामारी की तीसरी लहर का सामना करने के लिए पर्याप्त रूप से तैयार करना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कोविड प्रबंधन में शामिल अपनी टीम 9 की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों का जीर्णोद्धार, मरम्मत बिना देर किए किया जाना चाहिए और उन्हें आवश्यक बुनियादी ढांचे और कोविड रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक उपकरणों से लैस किया जाना चाहिए।

yOGI aDITYANATH aLIGARH

वहीं कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए योगी सरकार बच्चों को आयुष कवच से जोड़ने के लिए नया फीचर तैयार कर रही है। इस तैयारी के अंतर्गत हर जिले में सरकार बच्चों के लिए अलग से वार्ड बना रही है। जिसमें 20 से 25 बेड बच्चों के लिए होंगे। वहीं जापानी इंसेफलाइटिस से निपटने के लिए तैयार 38 अस्पतालों को भी इसमें शामिल किया गया है। बता दें कि पूर्वांचल में जापानी इंसेफेलाइटिस के लिए 38 जिलों में अलग से बच्चों के लिए वार्ड बनाए गए थे। वहीं सरकार बच्चों के लिए अलग से एंबुलेंस की व्यवस्था भी करेगी जिसे रिजर्व किया जाएगा।