newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: आज से महिलाओं की ताकत बढ़ाने का लागू होगा योगी मॉडल, इस योजना की होगी शुरुआत

UP: यूपी में महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल आज से लागू होगा। जिससे सूबे की हर गरीब महिला आत्मनिर्भर बन सकेगी। सीएम योगी आज महिलाओं के 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करेंगे।

लखनऊ। यूपी में महिलाओं को ताकतवर बनाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नया मॉडल तैयार किया है। यह मॉडल आज से लागू होगा। जिससे सूबे की हर गरीब महिला आत्मनिर्भर बन सकेगी। सीएम योगी आज महिलाओं के 40 हजार स्वयं सहायता समूहों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर करेंगे। इसके साथ ही वह अपना रोजगार कर रहीं महिलाओं से वर्चुअल तौर पर बातचीत करके उनकी समस्याओं को जानेंगे।

यूपी के अलग-अलग जिलों में बैंकिंग सखी, राशन की दुकानें चला रही महिलाओं, बिजली का बिल लेने वाली और पब्लिक टॉयलेट चला रही महिलाओं से योगी की बातचीत होनी है। योगी की योजना के तहत सूबे का ग्रामीण आजिविका मिशन इन स्वयं सहायता समूहों के खाते में रिवॉल्विंग फंड के तौर पर 15-15 हजार रुपए भी भेजेगा।

यूपी में महिलाओं के कुल 2606 स्वयं सहायता समूह हैं। हर एक समूह को 15 हजार भेजे जाने पर सरकार का 1 लाख 10 हजार रुपए खर्च होगा। इस रकम से 31 हजार से ज्यादा महिलाएं अपना रोजगार शुरू कर सकेंगी। समूहों को रिवॉल्विंग और कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड के तौर पर करीब 90 करोड़ रुफए दिए जाने हैं।

CM yogi

आज यूपी सरकार जिन समूहों को रिवॉल्विंग फंड के तौर पर धनराशि देगी, उन्हें तीन महीने के बाद कम्युनिटी इन्वेंस्टमेंट फंड के जरिए मदद दी जाएगी। इस दौरान समूह के कामकाज, बैंक खातों से लेन-देन और अन्य मामलों में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। शाम को होने वाले इस कार्यक्रम के दौरान उन्नाव और फतेहपुर जेले की महिलाओं को एकीकृत बाल विकास सेवा की ओर से हर इकाई के लिए करीब 46 लाख रुपए के चेक दिए जाएंगे।

यह पहला मौका है, जब यूपी की कोई सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह की योजना लाई है। इससे पहले बीएसपी और सपा सरकार के दौरान महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर कोई ध्यान नहीं दिया गया था। दोनों सरकारों के दौरान उल्टे महिलाओं के उत्पीड़न और महिलाओं से जुड़े अपराधों की खबरें करीब हर रोज मीडिया की सुर्खियां बनती थीं।