newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Opinion Poll: ‘योगी या अखिलेश’, किसे CM पद पर देखना चाहती है यूपी की जनता, सामने आया ताजा सर्वे

UP Opinion Poll: उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा के लिए चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में मतदान का आगाज पश्चिमी यूपी से होगा, जहां जाट और मुस्लिमों की आबादी बड़ी संख्या में है। कौन सी पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करेगी ये तो 10 मार्च को पता चलेगा लेकिन इस बीच सिर्फ ताजा सी वोटर सर्वे सामने आया है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कुछ ही दिनों बाद विधानसभा के लिए चुनाव होना है। उत्तर प्रदेश में मतदान का आगाज पश्चिमी यूपी से होगा, जहां जाट और मुस्लिमों की आबादी बड़ी संख्या में है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी (BJP) जाट समेत हिंदू वोटर्स को अपने पाले में लाने में जुटी है। तो वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और जयंत चौधरी की जोड़ी जाट-मुस्लिम गठजोड़ को अपने पक्ष में लाने के लिए हर नामुमकिन कोशिश कर रही है। हालांकि कौन सी पार्टी चुनाव में जीत दर्ज करेगी ये तो 10 मार्च को पता चलेगा लेकिन इस बीच सिर्फ ताजा सी वोटर सर्वे सामने आया है।

up assembly election

सीएम फेस के लिए किसे पसंद करते हैं जाट

सी वोटर ओपिनियन पोल में जब जाटों से मुख्यमंत्री चेहरे पर पहली पसंद को लेकर सवाल किया गया तो 37 फ़ीसदी लोगों ने योगी आदित्यनाथ को सीएम के तौर पर देखने की बात कही। वहीं 28 फीसदी लोग अखिलेश यादव को पसंद करते हैं। 14 फीसदी जाट मायावती को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं। 21 फ़ीसदी लोगों ने कहा है कि इनके अलावा किसी और के हाथ में सत्ता की चाबी होनी चाहिए।

मुस्लिम किसे चाहते हैं मुख्यमंत्री

सी वोटर सर्वे में जब मुसलमानों से उनकी पसंद के बारे में सवाल किया गया तो 4 फीसदी लोग सीएम योगी को पहली पसंद बताते हैं। यहां अखिलेश यादव का पलड़ा भारी है। सबसे ज्यादा 78 फीसदी मुसलमान अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। 13 फीसदी लोग मायावती के नाम पर मुहर लगाते हैं। तो वहीं, 5 फीसदी मुस्लिम इन तीनों के अलावा चौथे विकल्प की तलाश कर रहे हैं।

कुर्मी और कुशवाहा की कौन है पसंद

इसी ओपिनियन पोल के दौरान कुर्मी और कुशवाहा समुदाय के लोगों से बातचीत की गई तो 53 फीसदी लोगों ने सीएम योगी के हाथ में एक बार फिर से सूबे की कमान होने की बात कही। 27 फीसदी लोग चाहते हैं कि इस बार अखिलेश यादव को मौका मिले। 10 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जो मायावती को मुख्यमंत्री के दावेदार बता रहे हैं। 10 फीसदी लोग अन्य का विकल्प चुन रहे हैं।

अब बात यादव समुदाय की करें तो ओपिनियन पोल में 20 फ़ीसदी लोग यादव लोग योगी को पसंद करते हैं। 70 फ़ीसदी लोग मुख्यमंत्री के पद पर अखिलेश यादव को देखना पसंद कर रहे हैं। तो वहीं, 5 फीसदी यादवों ने मायावती का नाम लिया है। 5 फीसदी लोग अन्य को अपनी पसंद बता रहे हैं।