newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: नामांकन दाखिल कराने पहुंचे योगी के मंत्री को लगानी पड़ गई दौड़, देखिए वीडियो

UP Election: दरअसल, यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे उपेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है। इस चुनाव में उपेंद्र सूबे की बलिया सीट से सियासी मैदान में उतरे हैं। पूरी कोशिश है कि उनकी कि कैसे भी करके विजयी पताका फहराया जाए, लेकिन इस बीच उनसे एक चूक हो गई।

नई दिल्ली।  यूं तो सोशल मीडिया की दुनिया में बेशुमार वीडियो वायरल होती हैं जिसमें कुछ आलोचनाओं के पात्र होती हैं, तो कुछ तारीफों के सैलाब में गोता लगाती नजर आती है। अब इतना कुछ पढ़ने के बाद आप समझ ही गए होंगे कि बात अगर वीडियो की हो रही है, तो मसला जरूर किसी वायरल वीडियो जुड़ा हुआ है, तो अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो बिल्कुल आप सही सोच रहे हैं, क्योंकि सोशल मीडिया की दुनिया में अभी एक ऐसी ही वीडियो वायरल हो रही है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को कोई मजेदार बता रहा हैं, तो कोई दिलचस्प बता रहा है। अब आपका इसे लेकर क्या कहना है, हमें कमेंट कर बताना मत भूलिएगा, लेकिन उससे पहले हम आपको पूरी स्थिति से रूबरू कराए चलते हैं।

जानिए पूरा माजरा

दरअसल, यह पूरा वाकया उत्तर प्रदेश सरकार में खेल मंत्रालय का प्रभार संभाल रहे उपेंद्र तिवारी से जुड़ा हुआ है। इस चुनाव में उपेंद्र सूबे की बलिया सीट से सियासी मैदान में उतरे हैं। पूरी कोशिश है कि उनकी कि कैसे भी करके विजयी पताका फहराया जाए, लेकिन इस बीच उनसे एक चूक हो गई, यकीन मानिए कि अगर समय रहते उन्होंने इसे दुरूस्त न किया होता है, तो उनकी सारी कोशिशें धरातल पर उतरने से पहले ही विफल हो जाती। वो तो गनीमत रही कि उन्होंने समय रहते दौड़ लगा ली और उनकी कोशिशों चकनाचूर होने से पहले बच गई। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उनकी चुनावी दंगल में उनकी फतह हासिल करने की कोशिश से उनके दौड़ लगाने का क्या सरोकार है। दरअसल, हुआ यूं था कि कल उन्हें नामांकन पत्र दाखिल करना था, लेकिन वे निर्धारित समय 3 बजे नहीं पहुंचें। वे विलंब होने वाले थ, लेकिन जब उन्हें लगा कि वे विलंब हो रहे हैं और अगर वे समय से नहीं पहुंचे तो वे नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाएंगे, तो उन्होंने दौड़ लगा ली और फिर किसी ने उनके इस कृत्य को वीडियो के रूप में कैद कर लिया।

बस…फिर क्या था…देखते ही देखते उनका यह वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में इतनी तेजी से वायरल होने लगा कि जिसकी कोई जवाब नहीं, लेकिन उनके दौड़ लगाने के दो फायदे हो गए। एक तो वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करने में कामयाब हुए और दूसरा उनकी इस दौड़ का वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में छा गया जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि बलिया में तीसरी चरण के तहत आगामी 3 मार्च को चुनाव होने वाले हैं। उपेंद्र तिवारी फेफना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। फेफना विधानसभा को पहले कोपाचीट विधानसभा के नाम से जाना जाता था। ये सपा के संस्थापक सदस्य रहे अंबिका चौधरी की सीट मानी जाती है, लेकिन बीते दो चुनावों से यह सीट भाजपा के पास है। बलिया जिले की फेफना सीट जो 2017 के मोदी लहर में भाजपा के खाते में गई। अब ऐसे में सूबे में सत्ता ऊंट किस करवट बैठता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।