newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jagdeep Dhankhar Mimicry: ‘जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे..’, मिमिक्री विवाद पर उपराष्ट्रपति ने खरगे- दिग्विजय को सुनाई खरी-खरी

Jagdeep Dhankhar Mimicry: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, ”आपको अंदाजा होना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है.. आपने ये संस्कार पाले है… दिग्विजय सिंह मेरी बात सुन लीजिए जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे परवाह नहीं मगर मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की… मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मैं खुद की परवाह नहीं करता हूं।’

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। राज्यसभा में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री विवाद को लेकर अब बवाल मचा हुआ है। उपराष्ट्रपति की नकल उतारे जाने को लेकर अब सियासत भी घमासान मच गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर दुखी जाहिर किया है। इसी बीच बुधवार को मिमिक्री विवाद पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और दिग्विजय सिंह की क्लास लगाई है। राज्यसभा में सभापति धनखड़ ने कहा, दिग्विजय सिंह आप मेरी बात और पीड़ा नहीं सुनना चाहते है, आप कहते हो 138 साल पुरानी पार्टी हो, आपकी चुप्पी मेरे कानों में गूंज रही है। मल्लिकार्जुन खरगे की चुप्पी मेरे कानोंं में गूंज रही है, वो लीडर ऑफ अपोजिशन और कांग्रेस के अध्यक्ष हैं.. सबको पता है क्या कुछ हो रहा है..

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राहुल गांधी पर भड़कते हुए कहा, ”आपको अंदाजा होना चाहिए, अगर कोई व्यक्ति वीडियोग्राफी कर आनंद लेता है.. आपने ये संस्कार पाले है… दिग्विजय सिंह मेरी बात सुन लीजिए जगदीप धनखड़ की कितनी भी बेइज्जती करो मुझे परवाह नहीं मगर मेरे भारत के उपराष्ट्रपति की, किसान समाज एवं मेरे वर्ग की… मैं पूरी आहुति दे दूंगा हवन में, मैं खुद की परवाह नहीं करता हूं.. मगर मैं ये कभी बर्दाश्त नहीं करूंगा कि मेरी पद की गरिमा मैं सुरक्षित नहीं रख पाया, इस सदन की गरिमा को सुरक्षित रखना मेरा काम है। इस पद की गरिमा रखना मेरा काम है.. आप अंदाजा नहीं लगा सकते क्या हुआ है।”

TMC सांसद ने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करने पर दी सफाई

मिमिक्री विवाद पर TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने अब सफाई दी है। कल्याण बनर्जी ने कहा, “…मेरा उपराष्ट्रपति सहित किसी को भी ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मैं किसी भी व्यक्ति या पद को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था… मैं संवैधानिक पद पर बैठे सभी लोगों का बहुत सम्मान करता हूं।”

ज्ञात हो कि मंगलवार को संसद के बाहर विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री की थी। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान कई विपक्षी सांसद जोर-जोर से ठहाके लगाते हुए भी नजर आए थे। उधर उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री करने पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी मुश्किल में फंस गए है। टीएमसी सासंद के  खिलाफ अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।