newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zomato controversy: महिला को घूंसा मारने वाले डिलीवरी बॉय का आया बयान, सफाई में कही ये बड़ी बात

Zomato controversy: हितेशा चंद्राणी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने बताया कि कैसे जोमैटो डिलिवरी बॉय ने उन पर हमला किया था। ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने बताया कि सब कुछ फूड ऑर्डर से शुरू हुआ था।

नई दिल्ली। हाल ही में हितेशा चंद्राणी (Hitesha Chandranee) नाम की महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें हितेशा ने बताया था कि उन पर कैसे हमला हुआ था। महिला ने ऑर्डर लेने से मना कर दिया था, जिसके बाद जोमैटो डिलिवरी बॉय ने उन पर हमला कर दिया। इस वीडियो के सामने आने के बाद जोमैटो ने हितेशा से माफी मांगी थी। इस बीच अब मामले में नया ट्वीस्ट सामने आया है। दरअसल डिलीवरी बॉय कामराज ने घटना पर अपना पक्ष रखा है। साथ ही कामराज ने दावा किया है कि महिला ने खुद ही अपने आप को चोट पहुंचाई है।

Zomato controversy

कामराज ने बताया कि, ट्रैफिक की वजह से डिलीवरी लेट होने पर मैंने पहले उनसे माफी मांगी। लेकिन, वो लगातार मुझसे लेट आने को लेकर झगड़ा करती रहीं। युवती ने उसे पैसे देने से इनकार किया तो मैंने खाना वापस करने को कहा। लेकिन, लड़की ने खाना वापस नहीं दिया। इसी दौरान उसने जब चप्पल से मुझे मारने की कोशिश की। जब मैं खुद को बचा रहा था, तब लड़की का हाथ खुद ही उसके मुंह पर लगा और रिंग से चोट लग गई।

Zomato ने दी सफाई

इस बीच विवाद को बढ़ता देख जोमैटो के फाउंडर दीपेंद्र गोयल ने भी बयान जारी किया है। शुक्रवार को दीपेंद्र ने ट्वीट कर बताया, ‘हम हर मामले में सच्चाई तक पहुंचना चाहते हैं। हम हितेशा चंद्राणी और कामराज दोनों के संपर्क में हैं और जांच पूरी होने में सहयोग कर रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि हम हितेशा के मेडिकल खर्च को उठा रहे हैं और बाकी मदद पहुंचा रहे हैं। साथ ही कामराज को अपनी तरफ से पूरी मदद दे रहे हैं। नियम के मुताबिक, कामराज को अभी के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। हम कामराज के सभी कानूनी खर्चे को उठा रहे हैं। कामराज ने अपने 26 महीने के करियर में 5000 डिलीवरी की हैं, उसकी रेटिंग 5 में से 4.75 स्टार है। जो शानदार में से एक है।


वहीं डिलीवरी बॉय का बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग कामराज का समर्थन में उतरते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर अब #zomatodeliveryboy पर ट्रेंड भी कर रहा है।

वीडियो शेयर कर बताई पूरी कहानी

हितेशा चंद्राणी ने जो वीडियो शेयर किया उसमें उन्होंने बताया कि कैसे जोमैटो डिलिवरी बॉय ने उन पर हमला किया था। ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बताया कि सब कुछ फूड ऑर्डर से शुरू हुआ था। दरअसल, उनका जोमैटो ऑर्डर देरी से पहुंचा था, जिसके बाद उन्होंने जोमैटो से कहा कि वो इस ऑर्डर को कैंसिल कर दें या फिर इसे कॉम्प्लीमेंट्री कर दें। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को शाम 3.30 बजे ऑर्डर प्लेस किया लेकिन ये ऑर्डर 4.30 बजे शाम उनके पास पहुंचा। जिसके बाद ऑर्डर लेट हो गया इसलिए उन्होंने कस्टमर सपोर्ट को फोन लगाया और उनसे कहा कि या तो पैसे वापस करें या ऑर्डर को पूरी तरह से कैंसिल कर दें।