newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: शादी के बाद बढ़ रहा गैर मर्दों के तरफ आकर्षण, क्या करूं पति में नहीं रही कोई रूचि

अनसुनी कहानियां: ख्याति का कहना है कि वो अपने पति से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है और उनके मन में उनके पति के लिए किसी तरह की कोई फीलिंग्स नहीं हैं। ख्याति ने बताया- हमारी 2 साल की बच्ची है और मुझे मेरे पति में कोई रुचि नहीं है।

नई दिल्ली। हमारे समाज में ये मान्यता है कि रिश्ते ऊपर से बनकर आते हैं और धरती पर मुकम्मल होते हैं..।अगर वाकई जैसा है तो अलगाव की स्थिति कैसे उत्पन्न होती है। कई बार देखा जाता है कि शादी के कुछ  महीने बाद ही मनमुटाव होने लगता है और रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच जाते हैं। मनमुटाव के कई कारण होते हैं। ऐसी ही परिस्थिति से हमारी पाठिका ख्याति(बदला हुआ नाम) गुजर रही हैं जो एक अनचाही शादी में कैद है और शादी को खत्म करने का विचार बना रही हैं। ऐसा क्यों…चलिए जानते हैं।

गैर मर्दों की तरफ बढ़ रहा आकर्षण

ख्याति का कहना है कि वो अपने पति से बिल्कुल भी प्यार नहीं करती है और उनके मन में उनके पति के लिए किसी तरह की कोई फीलिंग्स नहीं हैं। ख्याति ने बताया- हमारी 2 साल की बच्ची है और मुझे मेरे पति में कोई रुचि नहीं है। सिर्फ शारीरिक तौर पर ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी मेरी तरफ से कोई फीलिंग नहीं बची है।  इसका कारण है बाहरी पुरुषों को प्रति मेरा आकर्षण..। मुझे गैर मर्द आकर्षित करते हैं.. अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं क्या करूं। कभी अपनी 2 साल की बच्ची के बारे में सोचकर रुक जाती हूं लेकिन कभी-कभार तो सब कुछ छोड़कर भाग जाने को मन करता है।..इस परिस्थिति से मैं कैसे निकलूं।

अपनी भावनाओं पर रखें कंट्रोल

मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि पहले आपको अपनी भावनाओं को संयम में रखना होगा क्योंकि कई आपके लिए घातक हो सकती है। आपको अपने पति में कोई दिलचस्पी नहीं है और ऐसे में दूसरे मर्दों के प्रति आकर्षण रखना गलत भावना नहीं है। सभी की अपनी शारीरिक जरुरते होती हैं..ऐसे में आप अपनी जरुरतों को पूरा करने के लिए सबसे पहले अपने पति से बात करें।ऐसा करने से आपके निजी जीवन में खुशहाली आएगी और वो आपकी भावनाओं को समझ पाएंगे…। इसके अलावा आप इस बात का ध्यान रखें कि आप एक शादीशुदा महिला हैं और आपकी 2 साल की बेटी भी है। ऐसे में कोई भी कदम   तीनों की जिंदगी बर्बाद कर  सकता है। तो इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले 100 बार विचार करना जरूरी है।