newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: शादी के एक महीने बाद ही खुला पति का राज, बताया कैसे पति की अजीब आदत ने उड़ाई रातों की नींद

अनसुनी कहानियां: पार्टनर की कुछ चीजें आपको बहुत अच्छी लगती हैं जबकि कुछ चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं। ज्यादातर कपल अपनी-अपनी आदतों को सुधारने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ चीजें नेचुरल होती है

नई दिल्ली। शादीशुदा जीवन का शुरुआती दौर काफी खूबसूरत होता है जिसे गोल्डन पीरियड कहा जाता है क्योंकि शादी के बंधन में दो अनजान लोग बंधते हैं और इसी दौरान वो एक-दूसरे को जानने की कोशिश करते हैं। पार्टनर की कुछ चीजें आपको बहुत अच्छी लगती हैं जबकि कुछ चीजें बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं। ज्यादातर कपल अपनी-अपनी आदतों को सुधारने की कोशिश करते हैं लेकिन कुछ चीजें नेचुरल होती है। जिस पर किस का कोई बस नहीं चलता है। ऐसी ही एक पाठिका है स्वीटी(बदला हुआ नाम) जो अपनी पति की एक आदत से बहुत परेशान हैं। उस आदत की वजह से वो रात को ठीक से सो भी नहीं पाती हैं। तो चलिए पहले पाठिका का सवाल जानते हैं।

1 महीने में ही खुला राज

स्वीटी का कहना है कि उनकी शादी को 1 महीना पूरा हो चुका है और सब कुछ अच्छा चल है लेकिन वो अपने पति की खर्राटे लेने की आदत से काफी परेशान हैं। वो बताती हैं कि मेरे पति रात को बहुत तेज खर्राटे लेते हैं जिसकी वजह से जाग कर रात बितानी पड़ती है। इस बारे में मै अपने पति से भी काफी बार बात कर चुकी हूं लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है। मेरी सास का भी है कि इस चीज पर किसी का कंट्रोल नहीं होता है। मैंने अपने पति को डॉक्टर के पास जाने की सलाह भी दी लेकिन वो मेरी समस्या समझने को तैयार नहीं है। उल्टा वो मेरे ऊपर चिल्लाने लगते हैं।

प्यार से निकाले समस्या का हल

इस सवाल पर हमारे एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले हम ये कहना चाहेंगे कि आपके पति की समस्या काफी आम है। 80 फीसदी पुरुष इस समस्या से पीड़ित है। वाकई आपके लिए इस समस्या से गुजर पाना मुश्किल है क्योंकि किसी भी इंसान के लिए नींद बहुत जरूरी है और नींद पूरी नहीं होने की वजह से आप कई बीमारियों का शिकार हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने पति से बात करनी चाहिए कि वो डॉक्टर को दिखाए। जरूरी नहीं है कि सर्जरी हो…दवाओं से भी काम हो सकता है। लेकिन इस बात को करते हुए आपको धैर्य रखना होगा। ध्यान रखें कि आपके पति को आपकी बात बुरी न लगे। प्यार से अपनी समस्या को सुलझाकर आप हल निकाल सकते हैं।