newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parenting: अगर बच्चों के स्कूल में एडमीशन के लिए देने जा रहे हैं इंटरव्यू, तो जरूर ध्यान रखें सफलता दिलाने वाली ये खास बातें

Parenting: कई स्कूल बच्चों को एडमीशन देने के लिए उनके माता-पिता का भी इंटरव्यू लेते हैं, जिसे लेकर कई अभिभावकों के मन में इंटरव्यू, उसमें पूछे जाने वाले सवालों को लेकर तो चिंता होती ही है साथ ही ये चिंता भी होती है कि इस इंटरव्यू में सफल कैसे हों?

नई दिल्ली। हर अभिभावक का सपना होता है कि उनके बच्चों को अच्छा स्कूल और अच्छी शिक्षा मिले और उसके लिए वो हर संभव प्रयास भी करते रहते हैं। हर साल स्कूलों के खुलते ही वहां एक बड़ी संख्या में एप्लीकेशन आते हैं, जिनमें शॉर्टलिस्ट होने वाले बच्चों को ही एडमीशन मिलता है। इसके लिए बच्चों का टेस्ट लिया जाता है तो कई स्कूल बच्चों को एडमीशन देने के लिए उनके माता-पिता का भी इंटरव्यू लेते हैं, जिसे लेकर कई अभिभावकों के मन में इंटरव्यू, उसमें पूछे जाने वाले सवालों को लेकर तो चिंता होती ही है, साथ ही ये चिंता भी होती है कि इस इंटरव्यू में सफल कैसे हों? हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनका ध्यान रख कर आप इस इंटरव्यू में आवश्यक रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

1.इंटरव्यू के लिए जाते समय स्कूल समय से पहुंचे। जरा भी लेट न हों। ऐसा इसलिए कि कुछ स्कूल एडमिशन के दौरान बेस्ट फिट कैंडिडेट को चुनते हैं और अभिभावकों के एक्शन से अक्सर बच्चों को जज किया जाता है। उसी के आधार पर बच्चों की इमेज भी बनती है। अभिभावकों का समय पर आना उनके अनुशासन को दिखाता है। इससे स्कूल उम्मीद करते हैं छात्र भी समय के पाबंद बनेंगे।

2.स्कूल में बातचीत करते समय अपनी फाइनेंशियल स्टेटस का बखान न करें। किसी भी स्कूल को आपकी लाइफस्टाइल और स्टैंडर्ड के बारे में जानने में कोई रूचि नहीं होती है।

3.इंटरव्यू के दौरान किसी एक स्कूल की तुलना दूसरे स्कूल से करने से बचें।

4.स्कूल के प्रिंसिपल को इंप्रेस करने की कोशिश न करें और उनसे ज्यादा फ्रेंडली न हों। क्योंकि स्कूलों का आपकी निजी जिंदगी के बारे में जानने में कोई इंटरेस्ट नहीं होता। ज्यादा फ्रेंडली नेचर अक्सर नेगेटिव प्रभाव डालता है।

5.इंटरव्यू में बच्चों को कुछ बेसिक जानकारियां देने के बाद ही ले जाएं, जैसे स्कूल, पैरेंट्स, शहर, देश आदि के नाम अच्छी तरह से सिखा दें।