newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karva Chauth 2022 Shopping Tips: अगर करवाचौथ पर सता रही शॉपिंग की चिंता, तो दिल्ली की इन जगहों से सस्ते में खरीदा जा सकता है सामान

Karva Chauth 2022 Shopping Tips: हम आपके लिए दिल्ली की कुछ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कम दामों में गहने कपड़े और मेंहदी आदि की बुकिंग या खरीदारी कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो जगहें…

नई दिल्ली। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। त्योहारों पर माइंड में जो सबसे पहली बात आती है वो है शॉपिंग। कल भी करवाचौथ का त्योहार है ऐसे में महिलाओं को जमकर खरीदारी करनी होती है। लेकिन वो स्त्रियां जो काम या किसी सिलसिले से बाहर रहती हैं उन्हें मेंहदी शॉपिंग आदि के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसका सबसे बड़ा कारण है सही बाजार का पता न होना। बहुत सी चीजें आपके निकटतम मार्केट में मिल भी जाती हैं लेकिन कई बार आप ठगा हुआ सा महसूस करती हैं। तो आपको इस समस्या से निजात दिलाने के लिए हम आपके लिए दिल्ली की कुछ मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप कम दामों में गहने कपड़े और मेंहदी आदि की बुकिंग या खरीदारी कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं कौन सी हैं वो जगहें…

मेंहदी के लिए

1.तिलक नगर मार्केट (Tilak Nagar)

2.कमला नगर मार्केट (Kamla Nagar Market)

3.हनुमान मंदिर, कनॉट प्‍लेस (Hanuman Temple, Connaught Place)

4.करोल बाग (Karol Bagh)

5.लाजपत नगर (Lajpat Nagar)

6.राजौरी गार्डन (Rajouri Garden)

गहनों के लिए

1.सरोजिनी नगर मार्केट (Sarojini Nagar Market)

2.जनपथ और तिब्बती बाजार (Janpath and Tibetan Market)

3.लाजपत नगर बाजार (Lajpat Nagar Market)

4.करोल बाग बाजार (Karol Bagh Market)

5.चांदनी चौक बाजार (Chandni Chowk Market)

कपड़ों के लिए

1.चांदनी चौक (Chandni Chowk)

2.​लाजपत नगर (Lajpat Nagar)

3.साउथ एक्सटेंशन (South Extension)

4.लक्ष्‍मी नगर मार्केट (Laxmi Nagar Market)

5.कमला नगर मार्केट (Kamla Nagar Market)