newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Propose Day 2022: ऐसे करेंगे प्यार का इजहार तो झट से हो जाएगा आपका पार्टनर राजी, देखें 5 गजब आइडियाज!

Happy Propose Day 2022: बहुत से लोग ऐसे हैं जो किसी से प्यार भी करते हैं उन्हें प्रपोज भी करते हैं लेकिन उन्हें अपने प्यार का इजहार करना नहीं आता  तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज़ लेकर आएं हैं, जो आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं।

नई दिल्ली। प्यार का त्योहार यानी वैलेंटाइन डे आने वाला है और इसकी शुरुआत 7 फरवरी से रोज़ डे के दिन से हो चुकी है। आज वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है, और आज यानी 8 फरवरी को मनाया जा रहा है प्रपोज डे। इसे वैलेंटाइन वीक का सबसे रोमांटिक दिन भी माना जाता है, क्योंकि आज के दिन लोग अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं। अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं और उसे प्रपोज करना चाहते हैं तो इससे बेहतर दिन कोई नहीं हो सकता। इसके अलावा जो पहले से ही रिलेशनशिप में हैं, आज प्यार का इजहार करके अपने रिश्ते को पहले से ज्यादा नया और मजबूत बना सकते हैं। बहुत से लोग ऐसे हैं, जो किसी से प्यार करते हैं और उन्हें प्रपोज भी करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें प्यार का इजहार करना नहीं आता, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे आइडियाज़ लेकर आए हैं, जो आपकी काफी हद तक मदद कर सकते हैं।

PREPOSE DAY

1. अगर आप बहुत दिनों से किसी विकेशन पर नहीं गए हैं, तो ये दिन काफी अच्छा है। अपने प्यार को किसी रोमांटिक सी जगह पर ले जाएं और वहां जाकर उससे अपने दिल की बात कहें। इसके लिए आप आस-पास के किसी पहाड़ी क्षेत्र पर जा सकते हैं या फिर समुद्र के किनारे ठंडी हवाओं के बीच सनसेट का सुंदरतम दृश्य देखते हुए पूरी प्रकृति के सामने प्यार का इजहार कर सकते हैं। इसके अलावा लांग ड्राइव भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रास्ते में पड़ने वाली किसी खूबसूरत जगह पर उतर कर भी प्रपोज करके उसे सरप्राइज कर सकते हैं।

PREPOSE DAY2

 2. प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करते हुए आपके हाथ में फूलों का गुलदस्ता उन्हें खुश कर देगा। इसके अलावा आप घर को फूलों और मोमबत्तियों से भी सजा सकते हैं।

3. अपनी प्रेमी या प्रमिका को उनके मनपसंद की रेस्टोरेंट में  डिनर या लंच के लिए ले जा सकते हैं। वहां उनके पसंद का खाना ऑर्डर कर सकते हैं और खाना खाने के बाद वाइन या फिर डेसर्ट के साथ मौका देख उन्हें प्रपोज कर सकते हैं।

PREPOSE DAY1

4.अपने शहर की किसी मशहूर जगह पर, जो उन्हें भी पसंद हो, ले जा सकते हैं। जैसे दिल्ली में हॉज़ ख़ास, लोधी गार्डन या किसी ऐतिहासिक स्मारक पर जा सकते हैं। आगरा भी पास में ही है और लॉकडाउन भी खुल गया है, तो कोरोना नियमों का पालन करते हुए ताजमहल के सामने भी अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं।

5. क्रिएटिव लोग आज अपनी कला का बढ़िया प्रयोग कर सकते हैं, अपने पार्टनर को प्यार भरा ख़त लिखकर प्रपोज़ कर सकते हैं। पार्टनर के साथ अपनी फोटोज का एक एल्बम बनवा सकते हैं, जिस पर आप ‘मैरी मी’ या फिर ‘बी माई गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड’ लिखकर उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं। ये एलबम बाजार में मौजूद हैं। इसके अलावा क्रिएटिव लोग यूट्यूब पर मौजूद डीआईवाई ट्यूटोरिल देखकर घर पर भी बना सकते हैं।