newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अनसुनी कहानियां: शादी के कुछ साल बाद ही जीवन हो गया है नीरस, पति को लेकर फीलिंग हो गई है खत्म, मैं क्या करूं…

अनसुनी कहानियां: अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए रुचिका ने बताया कि पहले रिश्ते में बहुत प्यार था और लेकिन अब मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार हम कब साथ बैठे थे और हमने रोमांटिक बातें की थी

नई दिल्ली। शादी के शुरुआती दिन हर कपल के लिए खूबसूरत पलों की तरह होते हैं लेकिन समय के साथ अगर रिश्तों पर ध्यान नहीं दिया जाए तो जीवन भर साथ रह पाना मुश्किल हो जाता है। हमारी पाठिका रुचिका(बदला हुआ नाम) इसी परेशानी से गुजर रही हैं। पहले तो उनका शादीशुदा जीवन सही चल रहा था लेकिन अब वो पति-पत्नी की बजाय रूममेट की तरह रहते है। तो चलिए पहले रुचिका की परेशानी जानते हैं और उसको हल करने का तरीका भी।

पति के लिए कुछ फील नहीं होता

अपनी निजी जिंदगी पर बात करते हुए रुचिका ने बताया कि पहले रिश्ते में बहुत प्यार था और लेकिन अब मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार हम कब साथ बैठे थे और हमने रोमांटिक बातें की थी। उन्होंने आगे बताया कि हमारे बीच इतनी दूरियां आ गई है कि हमने कितने सालों से शारीरिक संबंध नहीं बनाए..। हमारा एक बेटा भी है लेकिन मुझे मेरे पति के लिए कुछ फील नहीं होता है। कभी-कभी तो मन करता है कि इस रिश्ते को खत्म कर दूं लेकिन अपने बेटे की शक्ल देखकर चुप हो जाती हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस रिश्ते को आगे बढ़ाऊ या नहीं..।

रिश्ते को न लें हल्के में

इस मामले पर एक्सपर्ट का कहना है कि शादी को निभाने के लिए दोनों पार्टनर की तरफ से कोशिश होनी बहुत जरूरी है। कोई एक ही रिश्ता बचाने की कोशिश करेगा तो कुछ दिन तक तो सब ठीक रहेगा लेकिन कभी न कभी गाड़ी पटरी से नीचे उतर ही जाएगी। सबसे पहले आप दोनों को ही अपने रिश्ते को प्राथमिकता देनी होगी। आपने एक दूसरे को हल्के में लेना शुरू कर दिया है। सबसे पहले एक दूसरे के साथ समय बिताना शुरू करें। अपने आपको टाइम थे, अपने रिश्ते के बारे में सोचे। दूसरा कई बार देखा जाता है कि पेरेंट्स बनने के बाद पत्नी-पत्नी पूरा फोकस अपने बच्चे की तरफ कर देते हैं और इसी भागदौड़ में दोनों का रिश्ता पीछे रह जाता है। ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए, इससे आप एक अच्छे माता-पिता तो बन जाएंगे, लेकिन पति-पत्नी नहीं बन पाएंगे। अपने रिश्ते को बचाने के लिए परिवार के साथ-साथ अपने पर्सनल रिश्ते को भी समय दें।