newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Bhai Dooj Wishes 2023: भाई दूज के अवसर पर इन स्पेशल मैसेज से दीजिए बधाई और बनाइए अपने त्योहार को और भी खास

Happy Bhai Dooj Wishes 2023: भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने भाई या बहन को भैया दूज की बधाई संदेश भी भेज सकते हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कल के दिन यानी कि 15 सितंबर को भाई दूज का त्योहार मनाया जाने वाला है। जिसे लेकर हर तरफ जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। रक्षाबंधन की तरह ही भाई दूज का त्योहार भी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता है। कई जगहों पर इसे यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। भाई दूज के दिन बहनें अपने भाईयों के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए आप अपने भाई या बहन को भैया दूज की बधाई संदेश भी भेज सकते हैं। आइए बताते हैं आपको टॉप 15 बधाई सन्देश जिन्हें भेजकर आप अपने भाई दूज को और भी स्पेशल बना सकते हैं।

बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब

भाई दूज का है आया शुभ त्योहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा।

भैया दूज का पर्व है आया
रौनक, प्रेम और खुशियां लाया
तिलक लगाए भाल पर बहना
भाई-बहन का पर्व है आया

प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती

रोली चंदन और तिलक से
पर्व मनाने आई है बहना
भैया दूज का पर्व है प्यारा
स्नेह अनुराग का बंधता धागा

सबकी प्यारी बहना है और सबका प्यारा भाई है
भैया दूज के पर्व की रौनक अलग ही छाई है
तिलक लगाकर बहना के घर में
भैया ने प्रेम की डोर बढ़ाई है

आरती की थाली मैं सजाऊं
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करूं

दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार,
कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार।

किया खूब उसकी चाल ढाल है,
वो देखने में भी बेमिसाल है,
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं,
वो लड़का तो सबसे कमाल है।

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में वो उसके साथ होता है
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणे, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार,
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार

खुशियों की शहनाई आंगन में बजे,
मेरे भाई के द्वार सदा दीपक से सजे,
ना हो कोई दुख उसके जीवन में,
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में

प्रेम और विश्वास का बंधन दर्शाता यह त्योहार है
खुश रहे भाई सदा यह बहन के दिल की मुराद है।
भाई दूज की शुभकामनाएं।