newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैंसर का इलाज करा रहे बच्चों के परिजनों का मुफ्त कोविड टीकाकरण कराएगा रिलायंस अस्पताल

सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (HNRFH) एक अनोखे तरीके से अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे बच्चों के परिवारों को मुफ्त टीकाकरण प्रदान करेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी।

मुंबई। सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (HNRFH) एक अनोखे तरीके से अस्पताल में कैंसर का इलाज करा रहे बच्चों के परिवारों को मुफ्त टीकाकरण प्रदान करेगा। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। इसके लिए एचएनआरएफएच ने एक्सेस लाइफ असिस्टेंस फाउंडेशन के साथ करार किया है, जो एक गैर सरकारी संगठन है और यह इलाज के लिए मुंबई आने वाले कैंसर पीड़ित बच्चों के परिवारों को कई प्रकार की सहायता प्रदान करता है।

एनजीओ मुंबई में पांच चाइल्डहुड कैंसर केयर (बच्चों के लिए कैंसर देखभाल केंद्र) भी चलाता है, जो किसी भी समय कैंसर से पीड़ित बच्चों के कम से कम 60 परिवारों को रहने के लिए जगह भी मुहैया कराता है। कैंसर पीड़ित बच्चे जीवन की कठोर वास्तविकताओं का तो सामना कर ही रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही उन्हें और उनके परिजनों को बच्चे की कीमोथेरेपी से लेकर अन्य कैंसर के उपचार के लिए इस कोविड-19 महामारी के दौरान बाहर निकलना पड़ता है।

Corona Vaccine

वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल जाते हैं, जिस दौरान उन्हें और उनके स्वजनों को कोविड-19 वायरस से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। एचएनआरएफएच अधिकारी ने कहा कि इन्हीं सभी खतरों को देखते हुए ऐसे सभी कैंसर पीड़ित बच्चों के परिवारों का उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा।