newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tips for Open Pores: करवाचौथ से पहले चेहरे पर लगा लें ये सारी चीजें, पिंपल्स से लेकर ओपन पोर्स से मिलेगी राहत

Tips for Open Pores: ओपन पोर्स को कम करने के लिए आइस फेशियल बेस्ट है। इसके लिए एक कटोरे में बर्फ लेकर सीधा चेहरा डूबो सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो बर्क के टूकड़े को कपड़े में चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाए

नई दिल्ली। त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और हर कोई शापिंग और घर की सजावट कर रहा है। घर की सफाई भी जरूरी है और ऐसे में सभी कामों के बीच अपनी स्कीन का ध्यान रख पाना मुश्किल हो जाता है। दीवाली की साफ सफाई में करवाचौथ का ग्लो उड़ जाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ होम रेमिडी लेकर आए हैं, जिसके आप अपने स्कीन का खोया हुआ ग्लो वापस लेकर आ सकते हैं और सबसे जरूरी बात अपने ओपन पोर्स को बंद कम कर सकते हैं, जो स्कीन प्रॉब्लम का सबसे बड़ा कारण होता है। तो चलिए जानते हैं कि आप ऐसे कैसे कर सकती हैं।

मुल्तानी मिट्टी

ओपन पोर्स होने से कई स्कीन की समस्याए होती हैं क्योंकि ये गंदगी को सबसे ज्यादा अट्ररेक्ट करते हैं और पोज को बंद होने के बाद पिंपल और पिगमनटेशन की समस्या हो जाती है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकती हैं। ये ओपन पोर्स को बंद करना का सबसे आसान और सस्ता उपाय हैं। मुलतानी मिट्टी ओपन पोर्स को कम करने में सबसे ज्यादा मददगार होती है लेकिन अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसे सीधा लगाने से बचे। आप मिट्टी में बेसन, एलोवेरा जेल, कच्चा दूध मिला सकते है, ये आपकी स्कीन को ड्राई नहीं होने देंगे और खुजली की समस्या भी नहीं होगी।

दही

दही स्कीन और बालों दोनों के लिए अच्छा रहता है। दही में मौजूद लैक्‍टिक एसिड स्कीन को नमी देने और ग्लो देने में मदद करता है। इसके अलावा पिंपल्स से छुटकारा पाना के लिए दही बेहद ऑप्शन है। दही ओपन पोर्स को भी बंद करने में सहायक हैं। आप दही को सीधा भी चेहरे पर लगा सकते हैं, या फिर किसी फेस पैक के साथ भी लगा सकते हैं। दही और बेसन का पेस्ट मिलाकर लगाया जा सकता है। लेकिन एक बात ध्यान रखें कि इसके लिए लो फैट दही का इस्तेमाल करें क्योंकि ऑयली स्किन होने पर दही पिंपल्स को न्योता दे सकता है।

शहद

अगर आपकी स्कीन ऑयली है तो शहद आपके लिए बेस्ट है।ये चेहरे के सारे ऑयल को सोंख लेने की क्षमता रखता है और स्कीन को अच्छे से क्लीन करता है। शहद में हाइड्रोजन पैरोऑक्‍साइड और एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं जो स्क्रीन के बैक्‍टीरिया से लड़ते हैं।

आइस फेशियल

ओपन पोर्स को कम करने के लिए आइस फेशियल बेस्ट है। इसके लिए एक कटोरे में बर्फ लेकर सीधा चेहरा डूबो सकते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, तो बर्क के टूकड़े को कपड़े में चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाए, ये ओपन पोर्स को बंद करने में काफी मदद करेगा।