newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Fathers Day 2021: कब है ‘फादर्स डे’, जानें इस दिन का महत्व और इतिहास

Fathers Day 2021: फादर्स डे हर साल जून के तीसरे हफ्ते में पड़ता है। इस बार यह स्पेशल डे 20 जून को पड़ रहा है। इस दिन को लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं। कोई अपने पिता को फूल, उपहार देता है तो कोई उनके साथ समय बिताना पसंद करता है।

नई दिल्ली। फादर्स डे हर साल जून के तीसरे हफ्ते में पड़ता है। इस बार यह स्पेशल डे 20 जून को पड़ रहा है। इस दिन को लोग अलग-अलग तरह से मनाते हैं। कोई अपने पिता को फूल, उपहार देता है तो कोई उनके साथ समय बिताना पसंद करता है। हर बच्चे अपने पिता को इस दिन उनकी खुशी के हिसाब से उपहार देते है और उनके चेहरे पे स्माइल लाने की कोशिश करते है।

fathers day 3

फादर्स डे का इतिहास

ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी पिता को सम्मान देते हुए फादर्स डे मनाया जाता है। फादर्स डे का दिन पिता के प्यार और सम्मान के लिए समर्पित किया जाता है। हालांकि पिता के लिए सिर्फ एक दिन देना बहुत कम ही है। पिता को एक परिवार का नींव माना जाता है, जो कि अपने बच्चों को समाज में मजबूती से खड़ा होने के लिए उनकी एक मजबूत नींव तैयार करते हैं। आपको बता दें कि फादर्स डे की शुरुआत साल 1966 में पिता के सम्मान के लिए शुरू की गई थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति कैल्विन कुलिज ने फादर्स डे को एक राष्ट्रीय आयोजन के रूप में मनाने को लेकर इसे मान्यता देते हुए इसकी घोषणा भी की थी। जिसके कई साल बाद एक बार फिर 1966 में अमेरिका के राष्ट्रपति रिचर्ड जॉनसन फादर्स डे को प्रत्येक वर्ष के जून महीने के तीसरे रविवार को मनाए जाने का फैसला किया। आजकल के इस युग में बच्चे फादर्स डे पर अपने पिता यानि पापा का ये दिन स्पेशल बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं।

fathers day

फादर्स डे महत्व 

फादर्स डे पर अपने पिता को अच्छा महसूस कराने के लिए अक्सर लोग काफी क्रिएटिव चीजें करते हैं। उनके पसंद नापसंद का खास ख्याल बच्चे रखते है।  पिता के प्रति सम्मान प्रकट करने का सबका अपना-अपना तरीका होता है।

इस खास मौके पर कोई उन्हें गिफ्ट देता है तो कोई अच्छी सी ट्रीट। अगर आप किसी वजह से अपने पिता से दूर हैं और इस तरह की चीजें प्लान नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें स्पेशल मैसेजेस के साथ फादर्स डे की बधाई दे सकते हैं। आजकल तो हाइटेक जमाने में आप उन्हें बैठे बिठाये ऑनलाइन गिफ्ट भी भेज सकते है। तो इस फार्दस डे रखें अपने पापा को खुश और उनसे लें ढेर सारा आशीर्वाद।